May OTT Release: आज के बीजी जीवन में व्यस्तता के कारण लोग थियेटर की जगह OTT शिफ्ट हो रहे हैं. अपनी फेवरेट एक्टर या एक्ट्रेस की फिल्म देखने के लिए वो OTT रिलीज का इंतजार करते हैं. लोगों के इंतजार को ध्यान में रखते हुए मई महीने में OTT पर फिल्मों का बौछार होने वाला है. OTT प्लेटफार्म जैसे नेटफिल्स, प्राइम वीडियो, जी5, सोनीलिव, हॉटस्टार समेत सभी प्लेटफार्म पर नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं.
अगले महीने OTT पर रिलीज होने वाली फिल्मों में थ्रिल, रोमांस, ड्रामा, एक्शन और सर्वावइल थ्रिलर जैसे जॉनर शामिल हैं. मई महीने में कम से कम 13 नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. इन फिल्मों में पिछले महीने रिलीज होने वाली सलमान खान की ‘सिकंदर’, नवाजुद्दीन सिद्दिकी की ‘कोस्टाओ’ समेत कई फिल्में शामिल हैं. आइए आपको बताते है कि किस OTT प्लेटफार्म पर कौन सी फिल्म और वेब सीरीज रिलीज होने जा रहीं है…
किस प्लेटफार्म पर कौन सी फिल्म होगी रिलीज
Netflix
9 मई को भूमि पेडनेकर और इसान खत्तर की ‘द रॉयल्स’ रिलीज होने जा रही है.
9 मई यानी उसी दिन जॉन अब्राहम की ‘डिप्लोमैट’ भी रिलीज होगी.
15 मई ‘द रिज़र्व’ और 30 मई सलमान खान की ‘सिकंदर’ रिलीज होगी.
Zee5
1 मई को नवाजुद्दीन सिद्दिकी स्टारर ‘कोस्टाओ’ (Costao) Zee5 पर रिलीज हो रही है.
Amazon Prime Video
1 मई को ‘एनदर सिंपल फेवर’ रिलीज होगी.
9 मई को सीरीज ‘ग्राम चिकित्सालय’ अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
Tubi Black
2 मई को टूवी ब्लैक पर आप ‘सिस्टर मिड नाइट’ (Sister Midnight) देख सकते हैं.
Sony LIV
‘व्हाइट और ग्रे – लव किल्स’ (White & Gray – Love Kills) वेबसीरीज 2 मई को Sony LIV पर देख सकेंगे.
यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: आतंकी हमले के बाद सरकार का बड़ा फैसला, जम्मू-कश्मीर के 48 पर्यटन स्थल हुए बंद
Jio Hotstar
2 मई को ‘कुल्ल: द लिगेसी ऑफ द राइजिंगघ्स’
3 मई को ‘द ब्राउन हार्ट’ रिलीज होगी.
16 मई को ‘जुनून’ Jio Hotstar पर रिलीज होगी.
Apple TV+
16 मई को मर्डरबॉट Apple TV+ पर आप देख सकते हैं.
