Mardaani 3 BOcollection: एक तरफ जहां बॉलीवुड में साल 2026 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ कोहराम मचा रही है, वहीं दूसरी तरफ लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर नजर आईं रानी मुखर्जी को ‘मर्दानी 3’ के जरिए बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग मिली है. महीने की आखिरी तारीख, 30 जनवरी 2026 को रिलीज हुई ‘मर्दानी 3’ को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है, जिस वजह से यह फिल्म रानी मुखर्जी के करियर की ‘बेस्ट सोलो ओपनिंग’ फिल्म बन गई है.
‘मर्दानी 3’ पहले दिन कितनी कमाई की?
रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘मर्दानी 3’ की एडवांस बुकिंग सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के मुकाबले कम रही है. ‘बॉर्डर 2’ के जबरदस्त क्रेज के कारण रानी मुखर्जी की फिल्म को शुरुआत में सही माहौल नहीं मिल पाया, लेकिन इसके बावजूद फैंस का भरपूर प्यार देखने को मिला. फैंस ने रानी मुखर्जी के दमदार अभिनय और उनके किरदार की खूब सराहना की है. सैकनिल्क (Sacnilk) की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘मर्दानी 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला है.
रानी मुखर्जी की सोलो फिल्में कौन-कौन सी हैं?
- साल 2010 के बाद से एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने सोलो फिल्मों पर विशेष ध्यान दिया है. इस दौरान उन्होंने आमिर खान के साथ ‘तलाश’ और सैफ अली खान के साथ ‘बंटी और बबली 2’ जैसी कुछ ही बड़ी मल्टी-स्टारर फिल्में कीं.
- जहां सैफ के साथ उनकी फिल्म सफल नहीं रही, वहीं आमिर खान स्टारर ‘तलाश’ उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनी.
- रानी ने कई सफल सोलो फिल्में भी दी हैं, जिनमें ‘मर्दानी’, ‘हिचकी’ और नेशनल अवार्ड विजेता ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ प्रमुख हैं.
- इन सोलो प्रोजेक्ट्स के जरिए रानी ने न केवल फैंस का भरपूर प्यार पाया, बल्कि अपने करियर को एक नई ऊंचाई पर भी पहुंचाया है.
रानी की बेस्ट सोलो ओपनिंग फिल्म कौन सी है?
साल 2019 में आई रानी मुखर्जी की सोलो फिल्म ‘मर्दानी 2’ ने 3.80 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की थी. अब ‘मर्दानी 3’ इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए रानी मुखर्जी के करियर की सबसे बड़ी सोलो ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है. सैकनिल्क (Sacnilk) के शुरुआती आंकड़ों और फैंस से मिले इस प्यार को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘मर्दानी 3’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है.
