‘एक चतुर नार’ से ‘कुंवारा बाप’ तक…वो कॉमेडियन जिससे हीरो भी खाते थे खौफ, कहानी महमूद अली की

महमूद अली
Mehmood Ali: बॉलीवुड में कुछ सितारे ऐसे हुए हैं जिन्होंने अपनी रोशनी से दूसरों को फीका कर दिया, और ऐसे ही एक लाजवाब कलाकार थे महमूद अली. आपने कई बार देखा होगा कि फिल्मों में कभी विलेन हीरो पर भारी पड़ जाता है, या फिर कोई साइड एक्टर ही महफिल लूट ले जाता है. महमूद साहब की बात ही कुछ और थी. उनकी अदाकारी इतनी जबरदस्त थी कि बड़े-बड़े हीरो भी उनसे घबराते थे कि कहीं ये अपनी एक्टिंग से उन्हें ओवरशैडो न कर दें. अपने करियर में 300 से भी ज़्यादा फिल्मों में काम करने वाले महमूद अली का जलवा कुछ ऐसा ही था.
कॉमेडी के बेताज बादशाह
1932 में जन्मे महमूद साहब ने 50 के दशक में अपना फिल्मी सफर शुरू किया और 70 के दशक तक हिंदी सिनेमा में उनका नाम खूब चला. उन्होंने अपनी कॉमेडी से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई. उनकी सिर्फ शक्ल देखकर ही लोग हंसने लगते थे. उनकी एक्टिंग के आगे बड़े-बड़े सुपरस्टार्स भी नर्वस हो जाते थे.
धर्मेंद्र ने भी माना महमूद का जादू
क्या आपको पता है, एक बार सुपरस्टार धर्मेंद्र ने कपिल शर्मा के शो में महमूद साहब को याद करते हुए कहा था, “ये एक ऐसा कॉमेडियन था जिससे हीरो डरते थे.” हालांकि, धर्मेंद्र और महमूद की दोस्ती काफी गहरी थी. धर्मेंद्र ने बताया कि दूसरे हीरो भले ही महमूद से डरते हों, लेकिन उन्हें कोई डर नहीं था. दोनों ने मिलकर कई यादगार फिल्में दीं, जैसे नया ज़माना, इज़्ज़त, नीला आकाश, आंखेंल और काजल.
धर्मेंद्र ने ये भी बताया कि उनकी महमूद के साथ पहली फिल्म नीला आकाश (1965) थी. इस फिल्म में धर्मेंद्र एक पायलट बने थे और महमूद उनके को-पायलट थे. सोचिए, जब दो इतने ज़बरदस्त कलाकार एक साथ स्क्रीन पर आते होंगे तो क्या कमाल होता होगा.
यह भी पढ़ें: पर्दे का हीरो, असल में ज़ीरो! भोजपुरी एक्टर दिलीप साहू ने क्रेडिट कार्ड से ऐसे की लाखों की ठगी
300 से ज़्यादा फिल्मों का सफर
महमूद साहब सिर्फ एक एक्टर नहीं थे, बल्कि एक कंप्लीट एंटरटेनर थे. उन्होंने सीआईडी, दो बीघा ज़मीन, प्यासा, पड़ोसन (जिसमें उनका ‘एक चतुर नार’ गाना आज भी मशहूर है), कुंवारा बाप, बॉम्बे टू गोवा, गुमनाम, भूत बंगला, साधु और शैतान, हमजोली, दिल तेरा दीवाना, ससुराल, परवरिश, मस्ताना और लव इन टोक्यो जैसी 300 से ज़्यादा फिल्मों में अपनी कॉमेडी का जादू बिखेरा.
साल 2004 में 71 साल की उम्र में ये महान कलाकार हमें छोड़कर चला गया, लेकिन उनकी फिल्में और उनकी कॉमेडी आज भी लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आती है. महमूद अली सही मायनों में बॉलीवुड के कॉमेडी किंग थे, जिन्होंने अपनी अदाकारी से हीरो के भी छक्के छुड़ा दिए थे.