Vistaar NEWS

मिस इंग्लैंड ने छोड़ा Miss World 2025 कॉम्पिटिशन, आयोजकों पर लगाया उत्पीड़न का गंभीर आरोप

Miss World 2025

मिस वर्ल्ड2025

Miss World 2025: मिस इंग्लैंड 2024, मिला मैगी (Mila Maggie) ने हैदराबाद में आयोजित मिस वर्ल्ड 2025 (Miss World) कॉम्पिटिशन को बीच में ही छोड़ दिया है. 24 वर्षीय मैगी ने आयोजकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मैगी ने गंभीर दावे करते हुए आरोप लगाया है कि उन्हें कॉम्पिटिशन के दौरान उत्पीड़न का सामना करना पड़ा और ‘वेश्या जैसा’ महसूस कराया गया.

‘परफॉर्मिंग मंकी’ जैसा व्यवहार

मैगी ने ब्रिटिश टैब्लॉयड ‘द सन’ को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन पर मिस वर्ल्ड के वित्तीय प्रायोजकों (मिडल-एज स्पॉन्सर्स) के साथ मेलजोल बढ़ाने का दबाव डाला गया. उन्होंने यह भी बताया कि 109 प्रतियोगियों को ‘बोरिंग’ कहकर डांटा गया और उनके साथ ‘परफॉर्मिंग मंकी’ जैसा व्यवहार किया गया. मैगी ने नैतिक कारणों से प्रतियोगिता छोड़ने का फैसला किया और 16 मई को यूके लौट गईं.

‘गेस्ट को खुश रखने के लिए कहा गया’- मिला मैगी

बता दें कि मिस इंग्लैंड इस इंटरनेशनल इवेंट के लिए 7 मई को इंडिया पहुंची थीं. 16 मई को वो हैदराबाद छोड़कर यूके लौट गईं. ‘द सन’ को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने साथ हुई पूरी घटना को विस्तार में बताया है. उन्होंने कहा कि ब्रेकफॉस्ट से लेकर पूरे दिन तक उन्हें जबरन मेकअप पहनाए रखा गया और वो पूरे दिन बॉल गाउन में थीं. उन्होंने आगे कहा- ‘हमें मदारी के बंदरों की तरह बैठा कर रखा गया. मोरली मैं इसका हिस्सा नहीं हो सकती. जहां तक मैं देख पा रही हूं ये एकदम नहीं बदला है. गेस्ट को खुश रखने के लिए कहा जाता था. ये मुझे बहुत गलत लगता है, मैं किसी को एंटरटेन करने नहीं आई हूं. मुझे वेश्या जैसा महसूस करवाया गया.’

इतिहास में पहली बार हुई ऐसी घटना

मिस वर्ल्ड की CEO जूलिया मोर्ले ने इन आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि मैगी ने अपनी मां की तबीयत खराब होने के कारण प्रतियोगिता छोड़ी. मोर्ले ने यूके मीडिया पर झूठी और अपमानजनक खबरें फैलाने का आरोप लगाया. इस बीच, तेलंगाना के नेता केटी रामा राव ने इस घटना की निंदा की और मामले की जांच की मांग की.

यह भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav के जीवन में तीसरी लड़की? सोशल मीडिया पर वायरल चैट ने मचाई सनसनी

मैगी की जगह मिस इंग्लैंड रनर-अप चार्लट ग्रांट ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है. भारत से नंदिनी गुप्ता, 2023 की मिस इंडिया, इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं. यह घटना मिस वर्ल्ड के 74 साल के इतिहास में पहली बार है जब इंग्लैंड की प्रतिनिधि को अचानक बदला गया.

Exit mobile version