Vistaar NEWS

नीली आंखों का जादू! माला बेचने वाली मोनालिसा का ‘मॉडल’ अवतार, गले में दिखा हीरे का हार

Monalisa Diamond Advertisement

महाकुंभ से वायरल हुईं मोनालिसा

Monalisa Diamond Advertisement: कभी सड़कों पर घूम-घूमकर माला बेचने वाली मोनालिसा भोसले एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. अब उनके वक्त और हालात दोनों बदल गए हैं. दरअसल, प्रयागराज के महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष की माला बेचते हुए उनकी एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. नीली आंखों और सांवले चेहरे वाली इस लड़की ने रातोंरात स्टारडम हासिल कर लिया. अब मोनालिसा का नया लुक और उनकी ग्लैमरस जर्नी लोगों को हैरान कर रही है.

View this post on Instagram

A post shared by Mona lisa ❤️❤️❤️ (@mona_lisa_0007)

माला से मॉडलिंग तक,गजब ट्रांसफॉर्मेशन

महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा का लुक अब बिल्कुल बदल चुका है. हाल ही में एक डायमंड कंपनी के लिए उन्होंने ऐड शूट किया है. ब्लेजर, नेकलेस और कॉन्फिडेंट पोज में मोनालिसा किसी इंटरनेशनल मॉडल से कम नहीं लग रही हैं. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं, “ये वही मोनालिसा है? वक्त ने तो कमाल कर दिया.”

फिल्म और म्यूजिक वीडियो के ऑफर

मोनालिसा की किस्मत ने ऐसी करवट ली कि बॉलीवुड ने भी उन्हें गले लगा लिया. खबर है कि उन्हें एक फिल्म में लीड रोल मिला है. इसके अलावा, एक म्यूजिक वीडियो में भी उनकी धमाकेदार एंट्री होने जा रही है. सोशल मीडिया पर उनकी रील्स और वीडियोज की बाढ़ आ गई है, जिसमें उनका डांस और एक्टिंग का जलवा देखने लायक है.

मोनालिसा की नीली आंखें और सादगी भरा अंदाज ही उनकी पहचान बन गया है. महाकुंभ में एक कंटेंट क्रिएटर ने उनकी तस्वीर शेयर की, जिसके बाद वह रातोंरात इंटरनेट सनसनी बन गईं. लोग उनकी तुलना बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों से कर रहे हैं. मोनालिसा अब एक्टिंग की ट्रेनिंग भी ले रही हैं और अपने फैंस को रील्स के जरिए एंटरटेन करती रहती हैं.

यह भी पढ़ें: कांस में ऐश्वर्या का देसी ठाठ, सिंदूर ने लूटी महफिल, चुभ रही है बिग बी की ये चुप्पी!

नया लुक, नई कहानी

मोनालिसा का नया अवतार देखकर उनके पुराने जानने वाले भी हैरान हैं. महेश्वर में उनके घरवाले और पड़ोसी कहते हैं, “ये तो बिल्कुल बदली-बदली सी लग रही है.” कभी देसी लुक में दिखने वाली मोनालिसा अब मॉडर्न और ग्लैमरस अंदाज में नजर आती हैं. उनकी मेहनत और टैलेंट ने उन्हें सड़क से स्टारडम तक पहुंचा दिया.

हालांकि, मोनालिसा की शोहरत के साथ कुछ फेक वीडियोज भी वायरल हुए हैं. एक वीडियो में उन्हें अलग लुक में दिखाया गया, जो बाद में डीपफेक निकला. उनके फैंस से अपील है कि सिर्फ उनकी ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किए गए कंटेंट पर भरोसा करें. मोनालिसा इंदौर के पास महेश्वर की रहने वाली हैं.

Exit mobile version