Vistaar NEWS

Hollywood के ये मोस्ट अवेटेड सीक्वल आएंगे नए साल में, फैंस कर रहे इंतजार

Hollywood Sequels 2025

हॉलीवुड नए साल में अपने कई सुपरहिट सीरीज के सीक्वल को रिलीज करने वाला है

Hollywood Sequels 2025: हॉलीवुड की फिल्में (Hollywood Films) हो या सीरीज (Series) इनका क्रेज दर्शकों में काफी ज्यादा होता है. बॉलीवुड (Bollywood) भले ही अच्छी कमाई करती हो, लेकिन हॉलीवुड के लेवल को मैच करने में इससे काफी समय लगेगा. हर साल की तरह ही इस साल (2024) भी हॉलीवुड की फिल्मों और सीरीज ने फैंस का दिल जीत लिया है. अब हॉलीवुड नए साल में अपने दर्शकों का दिल जितने के लिए अपने कई सुपरहिट सीरीज के सीक्वल (Sequels) को रिलीज करने वाला है. तो चलिए जानते हैं हॉलीवुड के वह कौन-कौन से सीक्वल हैं जो नए साल यानी 2025 में दर्शकों इंतजार को खत्म करेगा.

अवतार: फायर एंड ऐश

‘अवतार’ एक समय पर दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही है. अवतार साल 2009 में रिलीज हुई थी. इसका दूसरा पार्ट काफी सालों के इंतजार के बाद साल 2022 में आया था. इसके दूसरे पार्ट ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ने अकेले भारत में ही 391.4 करोड़ की कमाई की थी. अब फिल्म का तीसरा पार्ट ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ साल 2025 में दिसंबर तक रिलीज हो सकती है.

थंडरबोल्ट्स

मार्वल के सुपरहीरोज एक बार फिर से मिलकर दर्शकों को हैरान करने वाले हैं. ‘थंडरबोल्ट्स’ साल 2025 के मई में रिलीज होने वाली है. मार्वल की पिछली कई फिल्में भारत में जमकर कमाई कर चुकी हैं. ‘अवेंजर्स: एंडगेम’ ने भारत में लगभग 370.05 की कमाई की थी. फिल्म ‘थंडरबोल्ट्स’ में अवेंजर्स की पूरी टीम फिर से साथ आने वाली है.

मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग

टॉम क्रूज की मिशन इंपॉसिबल सीरीज की हर फिल्मों ने दुनियाभर में करोड़ों में कमाई की है. इसके पिछले पार्ट मिशन इंपॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन ने भारत में 110.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं, साल 2023 में इसका आखिरी पार्ट रिलीज हुआ था. अब इसका अगला पार्ट साल 2025 मई में रिलीज होने वाला है. फिल्म में टॉम क्रूज अपने एक्शन से दर्शकों को चौंकाने वाले हैं.

द फैंटास्टिक फोर

सुपरहीरोज वाली फिल्म ‘द फैंटास्टिक फोर’ अगले साल रिलीज होगी। यह 25 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली है. फैंटास्टिक फोर सीरीज की पहली फिल्म साल 2005 में आई थी. इसके सभी किरदार मार्वल कॉमिक्स के जाने-माने कैरेक्टर हैं. इसकी अगली सीरिज से भी फैंस को खूब उम्मीदें हैं. इंडिया में इस सीरीज के फैंस है जो इसका काफी समय से इंजतार कर रहे हैं.

‘कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड’

‘अवेंजर्स: एंडगेम’ के बाद कैप्टन अमेरिका ने अपनी भूमिका छोड़ दी थी. अगर एक बार फिर कैप्टन अमेरिका फैंस का दिल जीतने के लिए आ रहे हैं. यह फिल्म साल 2025 में आने वाली है. फैंस को कैप्टन अमेरिका का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म 14 फरवरी 2025 को रिलीज होने वाली है. MCU की नई फिल्म ‘कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ का धांसू ट्रेलर रिलीज होते ही प्रशंसकों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. फिल्म में रेड हल्क को देखकर प्रशंसक काफी उत्साहित हैं.

नाउ यू सी मी 3

‘नाउ यू सी मी’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म, जेसी ईसेनबर्ग द्वारा शीर्षकित, 14 नवंबर, 2025 को रिलीज होने वाली है. हालांकि ‘नाउ यू सी मी 3’ की कहली अभी भी गुप्त है, लेकिन यह पता चला है कि पूर्ववर्तियों के मुख्य कलाकार, जिनमें ईसेनबर्ग, वुडी हैरेलसन, इस्ला फिशर और डेव फ्रेंको शामिल हैं, जो चार घुड़सवारों, चोरी करने वाले भ्रम फैलाने वालों के रूप में लौटेंगे.

सुपरमैन

DC के ये कैरेक्टर्स अपने से लगते हैं. ‘सुपरमैन’ को लेकर फैंस के बीच सुरु से ही एक अलग ही क्रेज रहा है. यह क्रेज बच्चों से लेकर बूढ़ों तक देखा जाता है. नए साल में रिलीज के लिए तैयार नया सुपरमैन दुनिया को बचाने अब 11 जुलाई 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज होगा. DC के इस करेक्टर को भारत में भी खूब पसंद किया जाता है.

यह भी पढ़ें: “आंबेडकर का उद्देश्य पूरा नहीं हुआ”, आरक्षण पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के बयान से विपक्ष को मिल गया नया हथियार?

द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स

पैट्रिक विल्सन और वेरा फ़ार्मिगा ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ में अपनी प्रतिष्ठित भूमिकाओं को फिर से निभाने के लिए तैयार हैं. हॉरर फिल्मों की दुनिया में आग लगाने वाली इस फिल्म ने अपने ट्रेलर से फैंस के बीच एक बज बनाए हुए है. द कॉन्ज्यूरिंग हॉरर सीरीज का ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ प्रत्याशित अंतिम अध्याय है. यह फिल्म 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली है.

फाइनल डेस्टिनेशन 6: ब्लडलाइन्स

लोकप्रिय हॉरर सीरीजज फाइनल डेस्टिनेशन अपने नए सीक्वल ‘फाइनल डेस्टिनेशन 6: ब्लडलाइन्स’ के साथ बड़ी वापसी कर रही है. फ्रैंचाइजी के प्रशंसक इस फिल्म को नए साल यानी 2025 में देख पाएंगे.

Exit mobile version