Vistaar NEWS

‘इसने विभाजन को भुनाया है…’, संगीतकार ए आर रहमान ने ‘छावा’ को बताया बांटने वाली फिल्म

AR Rahman

एआर रहमान

AR Rahman Chhaava Controversy: मशहूर संगीतकार एआर रहमान का फिल्म ‘छावा’ को लेकर दिया बयान तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने इस फिल्म को बांटने वाला बताया है. एक इंटरव्यू के दौरान संगीतकार ने कहा कि ‘छावा’ एक ऐसी फिल्म है, जिसने ध्रुवीकरण किया है.

‘छावा’ के बारे में संगीतकार ने क्या कहा?

एआर रहमान ने बीबीसी एशियन नेटवर्क के साथ इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड मूवीज पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि ‘छावा’ एक ऐसी मूवी है, जिसने ध्रुवीकरण किया. इस फिल्म ने लोगों के बीच बंटवारे का फायदा उठाया है लेकिन मुझे लगता है कि इसका मकसद बहादुरी दिखाना था. मैंने निर्देशक से पूछा था कि उन्हें मेरी जरूरत क्यों है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि का उन्हें सिर्फ मेरी जरूरत है.

उन्होंने आगे कहा कि फिल्म मजेदार है लेकिन निश्चित तौर से लोग ज्यादा समझदार हैं. म्यूजिशियन से पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि लोग फिल्मों से इंस्पायर होंगे? उन्होंने कहा कि लोगों के पास आंतरिक चेतना है, उन्हें पता है कि सच और हेर-फेर क्या है?

‘फिल्म का म्यूजिक देने पर गर्व है’

ये भी पढ़ें: OTT Release This Week: एंटरटेनमेंट का महाधमाका… ‘मस्ती 4’ से लेकर ‘120 बहादुर’ तक… जानें कहां होंगी रिलीज

एआर रहमान ने फिल्म का दिया म्यूजिक

Exit mobile version