Natasa Stankovic: पिछले साल भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और मॉडल नताशा स्टेनकोविक ने शादी के चार साल बाद तलाक ले लिया था. तब से दोनों अलग-अलग जीवन बिता रहे हैं. लेकिन वेलेंटाइन डे के मौक पर नताशा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है. जिसने दोनों के फैंस का ध्यान खींचा है.
नताशा स्टेनकोविक ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर में लिखा,” तुम खोए नहीं हो, तुम बस अपने जीवन के एक असुविधाजनक पड़ाव पर हो जहां तुम्हारा पुराना रूप चला गया है और तुम नए रूप में पूरी तरह बाहर नहीं आ सके हो. तुम बदलाव के परिवर्तनशील चरण पर हैं.”

नताशा ने ये पोस्ट हार्दिक पांड्या को ध्यान में रखते हुए लिखी है या नहीं, ये बात पक्की नहीं है. ऐसा हो सकता है कि ये उन्होंने हार्दिक के बारे में लिखी हो या फिर अपने नए पार्टनर के बार में हो. हालांकि सोशल मीडिया पर फैंस कयास लगा रहे हैं कि ये पोस्ट हार्दिक पांड्या को ध्यान में रखकर लिखा गया है.
2020 में हुई थी शादी
हार्दिक और नताशा की मुलाकात 2018 में एक नाइट क्लब में हुई था. दोनों एक कॉमन फ्रेंड के थ्रू मिले थे. 2020 में बेटे के जन्म के बाद दोनों ने शादी की. जो केवल 4 साल ही चल पाई. हार्दिक और नताशा ने 6 महीने पहले आपसी सहमति से तलाक ले लिया. दोनों का एक बेटा है जिसका नाम अगस्चय है.
यह भी पढ़ें: मैं आज बड़ा भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं’ फिल्म Chhaava के रिलीज से पहले महाकुंभ पहुंचे Vicky Kaushal
तलाक के बाद हार्दिक ने कही ये बात
हार्दिक ने अपने और नताशा के अलग होने का ऐलान इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखतक किया. उन्होंने लिखा, “4 साल तक साथ रहने के बाद, नताशा और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. हमने साथ मिलकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और हमें विश्वास है कि यह हम दोनों के लिए हित में है। यह हमारे लिए एक कठिन निर्णय था.”