Vistaar NEWS

नीरू बाजवा ने ‘सरदार जी 3’ के सभी पोस्ट किए डिलीट, हानिया आमिर विवाद के बीच उठाया बड़ा कदम

Sardar Ji 3 Controversy

'सरदार जी 3' को लेकर नीरू बाजवा ने उठाया बड़ा कदम

Sardar Ji 3 Controversy: पंजाबी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) ने अपनी आगामी फिल्म ‘सरदार जी 3’ (Sardar Ji 3) से जुड़े विवाद को लेकर बड़ा कदम उठाया है. नीरू बाजवा ने फिल्म से जुड़े सभी सोशल मीडिया पोस्ट्स को डिलीट कर दिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘Sardar Ji 3’ से जुड़े सभी पोस्ट्स को हटा दिया है.

एक्ट्रेस से यह कदम फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) की कास्टिंग को लेकर चल रहे विवाद के बीच उठाया गया है. नीरू ने न केवल पोस्ट डिलीट किए, बल्कि हानिया आमिर को भी इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. जिससे सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है.

क्या है ‘सरदार जी 3’ पर हो रहा विवाद

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और नीरू बाजवा अभिनीत ‘सरदार जी 3’ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है. जो 27 जून को विदेशों में रिलीज हो रही है. फिल्म में हानिया आमिर की कास्टिंग, जो की एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस है, उनके फिल्म में होने के बाद से ही भारत में इसका विरोध शुरू हो गया था.

सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ को ट्रोल किया जा रहा है. अखिल भारतीय सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने फिल्म को ‘राष्ट्रविरोधी’ करार देते हुए इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिलजीत के सोशल मीडिया अकाउंट्स को सस्पेंड करने और उनके सभी प्रदर्शनों पर स्थायी प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

भारत में रिलीज पर रोक

फिल्म को लेकर बढ़े विवाद के चलते निर्माताओं ने फैसला लिया कि ‘सरदार जी 3’ भारत में रिलीज नहीं होगी. निर्माता गुणबीर सिद्धू ने बताया कि फिल्म की शूटिंग फरवरी-मार्च 2025 में पूरी हो चुकी थी. जब कोई विवादास्पद स्थिति नहीं थी. हालांकि, भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध के कारण फिल्म को केवल विदेशों में रिलीज करने का निर्णय लिया गया. ट्रेलर भी भारत में यूट्यूब पर जियो-ब्लॉक कर दिया गया है, और कोई प्रचार गतिविधियां नहीं की गई हैं.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

नीरू बाजवा के इस कदम के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ यूजर्स ने नीरू की तारीफ की और उन्हें ‘दिलजीत से बेहतर’ बताया, जबकि कुछ ने इसे विवाद से दूरी बनाने की कोशिश करार दिया.

यह भी पढ़ें: अब कॉलर ट्यून में नहीं आएगी Amitabh Bachchan की आवाज़, जानिए क्या है वजह

इधर, फिल्म को लेकर पंजाबी इंडस्ट्री में भी हलचल मची हुई है. सिंगर मीका सिंह ने दिलजीत की आलोचना करते हुए उनसे माफी मांगने और ‘आपत्तिजनक’ सीन्स हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय भावनाओं का मामला है और कलाकारों को सीमा पार के सहयोग से पहले सोचना चाहिए. इसके अलावा, सिंगर गुरु रंधावा और बी प्राक ने भी क्रिप्टिक पोस्ट्स के जरिए दिलजीत पर तंज कसे हैं. दूसरी ओर, राखी सावंत ने फिल्म का समर्थन करते हुए लोगों से इसे देखने की अपील की है.

Exit mobile version