Hollywood Movies: भारत में हॉलीवुड की फिल्में खूब पसंद की जाती हैं. कई फिल्में ऐसी भी हैं जो इतनी पसंद की जाती हैं कि उनके कई सारे पार्ट्स बनाए गए हैं. वहीं इनके रिलीज के लिए फैंस सालों साल बेसबरी से इंतजार करते हैं. लेकिन अगर सुनने को मिले कि जिस मूवी के अगले पार्ट का आप इंतजार कर रहें हैं वो अब नहीं आने वाला है तो थोड़ी मायूसी होना लाजिमी है. ऐसी ही दो फिल्म सीरीज जिनकी फिल्मों का आपने सालों साल इंतजार किया है वो अब डिस्कंटीन्यू होने वाली हैं.
टॉम क्रूज की पॉपुलर मूवी सीरीज का अंत
टॉम क्रूज की फेमस मूवी “मिशन इंपॉसिबल” का आठवें और आखिरी पार्ट ‘मिशन इंपॉसिबल: दी फाइनल रैकोनिंग’ के साथ इसके सीरीज का अंत हो गया है. इसका आखिरी पार्ट 17 मई 2025 को रिलीज हुआ था. वहीं इस सीरीज की पहली फिल्म मिशन इंपॉसिबल साल 1996 में रिलीज हुई थी. बीते कई सालों में इस फिल्म सीरीज को ऑडियंस ने खूब पसंद किया है. मेकर्स ने भरपूर मनोरंजन से भरी इस सीरीज की फिल्म का अगला पार्ट्स न बनाने का फैसला किया है.
मूवी के आखिरी पार्ट में भी टॉम क्रूज ने अपने जबरदस्त एक्शन और पावर पैक्ड परफॉरमेंस से सभी को इंप्रेस किया था. वहीं टॉम क्रूज ने इस मूवी से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. बात करें फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक और सिनेमेटोग्राफी की, तो इस सीरीज की हर एक मूवी ने फैंस का दिल जीता है. वहीं इस सीरीज की हर मूवी हिट रही है. लेकिन अब इस पॉपुलर मूवी सीरीज का अंत हो गया है जो इसके फैंस को मायूस करने वाला है.
जॉन विक का नहीं बनेगा पांचवां पार्ट
हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर और सुपरहिट फिल्म “जॉन विक” का पहला पार्ट 2014 में रिलीज हुआ था. इस फिल्म के अब तक चार पार्ट बन चुके हैं. इसका दूसरा पार्ट 2017, तीसरा 2019 और लेटेस्ट पार्ट 2023 में रिलीज हुआ था. मेकर्स के लिए जॉन विक के चारों पार्ट्स सफल रहे और इसके स्पिन ऑफ ने भी खूब तबाही मचाई थी. 2023 में बने चौथे पार्ट के बाद इसके पांचवें पार्ट बनाने की बात चल रही थी, लेकिन बाद में इस सीरीज के मेकर्स ने अगला पार्ट न बनाने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़े: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बप्पा की पूजा करती आईं नजर, देखें वीडियो
इस मूवी सीरीज से हॉलीवुड सुपरस्टार कीनू रीव्स की पॉपुलैरिटी में भी खूब इजाफा हुआ था. हालांकि जॉन विक का स्पिन ऑफ बन चुका है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था. बैलेरिना और कांटिनेंटल नाम की इन सीरीज ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. द वर्ल्ड ऑफ जॉन विक: बैलेरिना में कीनू रीव्स को कैमियो रोल में देखा गया था. सीरीज का डिस्कंटीन्यू होना कीनू रीव्स और जॉन विक के फैंस के लिए दुख की खबर है. कीनू रीव्स के साथ मेकर्स की जॉन विक की चारों पार्ट्स सफल रहे और इसके स्पिन ऑफ ने भी खूब तबाही मचाई थी.
