Nimrat Kaur: साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘दसवी’ की शूटिंग के दौरान अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और निमरत कौर (Nimrat Kaur) की नजदीकियों की अफवाहें शुरू हुई थीं. एक रेडिट पोस्ट ने दावा किया कि अभिषेक ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के साथ रिश्ते में दरार की वजह निमरत के साथ कथित एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर है. हालांकि, इस दावे का कोई ठोस सबूत नहीं था. इसके बावजूद, सोशल मीडिया पर यह अफवाह तेजी से वायरल हो गई, जिसने अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते पर सवाल उठाए. हालांकि अब निमृत कौर ने इस सभी अफवाहों पर पहली बार अपनी चुप्पी थोड़ी है.
निमरत कौर का पहला बयान
हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में निमरत कौर ने इन अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा- ‘मैं चाहे कुछ भी करूं, लोग वही बोलेंगे जो वे बोलना चाहते हैं. ऐसी गॉसिप को रोकना मेरे नियंत्रण में नहीं है. मैंने फैसला किया है कि मैं सिर्फ अपने काम पर फोकस करूंगी.’ निमरत ने यह भी संकेत दिया कि वह ऐसी बेकार की बातों पर ध्यान नहीं देतीं और उनका लक्ष्य अपने करियर को आगे बढ़ाना है.
बच्चन परिवार की चुप्पी
बच्चन परिवार ने इन अफवाहों पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है. हालांकि, ज़ूम को दिए बयान में परिवार के एक करीबी सूत्र ने कहा- ‘इन अफवाहों में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है. हमें आश्चर्य है कि निमरत कौर ने इनका खंडन क्यों नहीं किया. अभिषेक अपनी पत्नी के प्रति पूरी तरह वफादार हैं और ऐसी अफवाहें बेबुनियाद हैं.’ सूत्र ने यह भी कहा कि अभिषेक को सलाह दी गई है कि वे किसी भी विवाद से दूर रहें, क्योंकि उनका निजी जीवन पहले से ही मुश्किल दौर से गुजर रहा है.
निमरत की सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग
अफवाहों के वायरल होने के बाद निमरत कौर को सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. कुछ नेटिज़न्स ने उन्हें अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते में दरार का कारण ठहराया. हालांकि, निमरत ने ट्रोल्स को जवाब देने के बजाय अपने काम और सोशल मीडिया पोस्ट्स पर ध्यान देना चुना. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था- ‘हमारा सफर जीवन में गहराई से शामिल होने और फिर भी उससे कम जुड़े रहने का है.’ इस पोस्ट ने फिर से चर्चा को हवा दी.
निमरत का रिलेशनशिप स्टेटस
सिटाडेल हनी बनी के स्क्रीनिंग इवेंट के दौरान निमरत ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर भी बात की थी. उन्होंने संकेत दिया कि वह सिंगल हैं, जिससे अभिषेक के साथ डेटिंग की अफवाहों पर कुछ हद तक विराम लगा. हालांकि, उन्होंने सीधे तौर पर इन अफवाहों का खंडन नहीं किया था, जिससे कुछ फैंस के बीच कन्फ्यूजन बरकरार था, पर अब निमरत कौर ने सभी अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया है.
यह भी पढ़ें: Mandala Murders Review: YRF और Netflix की जोड़ी ने किया कमाल, वाणी कपूर का शानदार अभिनय, सीट से उठने नहीं देती ये सीरीज
अमिताभ बच्चन का पुराना पत्र वायरल
इन अफवाहों के बीच 2022 में अमिताभ बच्चन द्वारा निमरत को लिखा गया एक हस्तलिखित पत्र भी वायरल हो गया. इस पत्र में अमिताभ ने दसवी में निमरत के परफॉर्मेंस की तारीफ की थी. निमरत ने इस पत्र को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अमिताभ के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर की थी. इस पत्र ने कुछ लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया था कि बच्चन परिवार और निमरत के बीच कोई तनाव नहीं है.
