Vistaar NEWS

“जिंदा हूं और ठीक हूं”, कार हादसे के बाद एक्ट्रेस नोरा फतेही का पहला बयान

Nora Fatehi

नोरा फतेही

Nora Fatehi: मुंबई में एक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हुईं नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि यह उनके जीवन के सबसे भयावह अनुभवों में से एक था, लेकिन वे सुरक्षित हैं. यह घटना शनिवार दोपहर करीब 4 बजे की है जब नोरा सनबर्न फेस्टिवल 2025 में शामिल होने के लिए जा रही थीं, जहाँ उन्हें मशहूर डीजे डेविड गुएटा (David Guetta) के साथ परफॉर्म करना था.

“मौत को करीब से देखा”

एक्सीडेंट के बाद नोरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा कर बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि वे कार के अंदर उछल गईं. उन्होंने कहा, “हाय गाइज, मैं बस आपको बताना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं. कल मेरा एक बहुत गंभीर एक्सीडेंट हुआ था. एक शख्स ने नशे में गाड़ी चलाते हुए मेरी कार को टक्कर मार दी. मेरा सिर खिड़की से टकराया, लेकिन मैं जिंदा हूं और ठीक हूं. मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि यह इससे भी बुरा हो सकता था.”

एक्ट्रेस ने यह भी साफ किया कि उन्हें हल्का कंक्शन और कुछ सूजन आई है, लेकिन वे पूरी तरह स्थिर हैं. दिलचस्प और प्रेरणादायक बात यह रही कि इतने बड़े हादसे और सदमे के बावजूद नोरा ने अपनी प्रोफेशनल प्रतिबद्धता को कम नहीं होने दिया.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के बाद प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचीं तान्या मित्तल, Video

पुलिस की कार्रवाई

मुंबई पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्राइवर, जिसका नाम विनय सकपाल बताया जा रहा है, को गिरफ्तार कर लिया है. वह शराब के नशे में पाया गया था और उसके खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है.

Exit mobile version