OG Day 1 Box Office Collection: बॉलीवुड से लेकर साउथ तक इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं. कुछ फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन धांसू रहा, तो किसी ने ओवरऑल कमाई से इतिहास रच दिया. इसी साल रिलीज हुई रजनीकांत की कुली (Coolie) फिल्म अब तक पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बनी हुई थी, लेकिन अब उसका ये रिकॉर्ड टूट गया है. पवन कल्याण की लेटेस्ट फिल्म “They Call Him OG” ने कूली के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ (They Call Him OG) ने Coolie के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 25 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई पवन कल्याण की फिल्म OG ने रिलीज के पहले ही दिन इस साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बता दें कि, मूवी को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ था. पवन के फैंस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. वहीं अब इस फिल्म ने रिलीज के बाद पहले ही दिन शानदार कमाई की है.
पहले दिन आंकड़ा 84 करोड़ के पार
सैकनिल्क के मुताबिक, “They Call Him OG” ने बॉक्स ऑफिस पर प्रीमियर और पहले दिन यानी 25 सितंबर की कमाई को मिलाकर अब तक करीब 84.75 करोड़ का कारोबार कर लिया है. इसमें से गुरुवार यानी पहले दिन फिल्म ने करीब 63.75 की शानदार कमाई की थी. वहीं इस फिल्म ने र्सिफ प्रीमियर से ही करीब 21 करोड़ की कमाई की है. इन आंकड़ों के साथ OG इस साल की फर्स्ट डे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
ये भी पढ़ें: Jolly LLB 3 OTT Release: सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाएगी जॉली एलएलबी 3, जानिए कब और कहां होगी रिलीज
सबसे बड़ी ओपनर बनी OG, तोड़ा Coolie का रिकॉर्ड
14 अगस्त को रिलीज हुई कूली ने पहले दिन करीब 77 करोड़ का कारोबार किया था, तो वहीं ओजी ने पहले ही दिन 84.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. 250 करोड़ रुपये में बनी पवन कल्याण की ओजी अब लाइफटाइम कलेक्शन में तूफान ला सकती है या नहीं ये तो देखने की बात होगी.
फिल्म में कौन-कौन हैं कलाकार
पवन कल्याण की फिल्म में इमरान हाशमी भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, प्रकाश राज और हरीश उथमन सहित कई कलाकार ने भी अहम भूमिकाओं का किरदार निभाया है.
