Vistaar NEWS

मकर संक्रांति पर अक्षय कुमार ने ‘भूत बंगला’ के सेट पर उड़ाई पतंग, परेश रावल ने पकड़ी कमान, Video

Akshay Kumar, Paresh Rawal celebrate Makar Sankranti

फ‍िल्म की शूटिंग के बीच अक्षय कुमार सेट पर पतंग उड़ाते नजर आए

Video: आज देश भरा में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रह है. इस मौके पर लोग पतंग उड़ा रहे हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है. इसकी एक झलक अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें वह अपनी फिल्म के सेट पर पतंग उड़ाते हुए दिख रहे हैं. उनके साथ परेश रावल भी मौजूद हैं.

अक्षय की पतंगबाजी

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार अपने अलग अंदाज के लिए ही जाने जाते हैं. फिलहाल, इन दिनों वो राजस्थान में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूत बंगला’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म की शूट पर अक्षय के मस्ती वाले वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं. अब मकर संक्रांति पर भी अक्षय का एक वीडियो सामने आया है. जिसे उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है. फ‍िल्म की शूटिंग के बीच अक्षय कुमार सेट पर पर्व मनाते दिखे. वो फिल्म की सेट पर पतंग उड़ाते नजर आए.

पतंग उड़ने का वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा- ‘अपने दोस्त परेश रावल के साथ अपनी फिल्म भूत बंगला के सेट पर मकर संक्रांति की जीवंत भावना का त्यौहार मना रहा हूं. ये उस खूब सारी हंसी, अच्छी वाइब्स और पतंग की तरह ऊंचा उड़ने के लिए. हर्ष और उल्लास वाले पोंगल, उत्तरायण और बिहू के लिए अपनी ढेर सारी शुभकामवनाएं भी भेज रहा हूं.’

‘हेरा फेरी’ के ट्रायो फिर दिखेंगे साथ

डायरेक्टर प्रियदर्शन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ की शूटिंग राजस्थान के जयपुर में हो रही है. अक्षय कुमार काफी लंबे समय के बाद प्रियदर्शन के साथ फिल्म बना रहे हैं. अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की फिल्म में एक्ट्रेस तब्बू की भी एंट्री हुई है. जिसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी. एक्ट्रेस ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का क्लैप शेयर करके लिखा था- हम यहां बंधे हैं.

यह भी पढ़ें: AAP और राहुल की लड़ाई, BJP कहां से आई…”, अचानक क्यों मजे लेने लगे केजरीवाल? बोले- सबकी ‘चालें’ सामने आएंगी

फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म में अक्षय, परेश रावल और अब तब्बू का कॉम्बिनेशन फिर एक बार दर्शकों को देखने को मिलेगा. इससे पहले ये तीनों एक साथ फिल्म ‘हेरा फेरी’ में दिखे थे. फिल्म ‘हेरा फेरी’ को भी प्रियदर्शन ने ही डायरेक्ट किया था. ‘भूत बंगला’ में परेश रावल, अक्षय कुमार और तब्बू के अलावा लेजेंडरी एक्टर असरानी और कॉमेडियन राजपाल यादव भी शामिल हैं. एक्ट्रेस वामिका गब्बी भी फिल्म में एक किरदार निभाती दिखेंगी. फिल्म ‘भूत बंगला’ 2 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी. इस फिल्म को एकता कपूर और अक्षय कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Exit mobile version