Vistaar NEWS

दर्शकों पर चढ़ेगा ओटीटी का फ्राइडे फीवर, रिलीज होगी ‘सालाकार’, ‘अरबिया कदली’ और ढेर सारा ड्रामा

OTT Release

एंटरटेनमेंट की फुल डोज

Friday OTT Release: इस शुक्रवार, 8 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मनोरंजन का तूफान आने वाला है! जासूसी थ्रिलर ‘सालाकार’ से लेकर सामाजिक मुद्दों पर आधारित ‘अरबिया कदली’, पॉलिटिकल ड्रामा ‘मायासभा’ और इमोशनल फैमिली ड्रामा ‘मामन’ तक, हर जॉनर की फिल्में और वेब सीरीज आपके वीकेंड को रंगीन बनाने को तैयार हैं. नेटफ्लिक्स, जी5 और सोनी लिव जैसे प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रही ये कहानियां सस्पेंस, इमोशन और रोमांच का परफेक्ट मिश्रण पेश करेंगी. आइए, नजर डालते हैं इस हफ्ते OTT पर रिलीज होने वाली सबसे चर्चित रिलीज पर!

सालाकार

जासूसी थ्रिलर का रोमांचमौनी रॉय और नवीन कस्तूरिया अभिनीत जासूसी वेब सीरीज ‘सालाकार’ इस शुक्रवार, 8 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. यह सीरीज अतीत से वर्तमान तक राष्ट्रीय सुरक्षा के रोमांचक सफर को दर्शाती है. कहानी में रहस्य, सस्पेंस और जासूसी का तड़का है, जो दर्शकों को बांधे रखने का वादा करती है. यह सीरीज उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो थ्रिलर और एक्शन का मिश्रण पसंद करते हैं.

रिलीज डेट: 8 अगस्त 2025
प्लेटफॉर्म: जी5
खासियत: मौनी रॉय का दमदार अभिनय और जासूसी थ्रिलर का अनूठा अंदाज.

अरबिया कदली

दोस्ती और संघर्ष की कहानीतेलुगु वेब सीरीज ‘अरबिया कदली’ सत्यदेव और आनंदी की मुख्य भूमिकाओं के साथ 8 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. यह सीरीज मछुआरों की जिंदगी पर आधारित है, जो गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के कारण विदेशी जेल में फंस जाते हैं. यह कहानी दोस्ती, समाज की कड़वी सच्चाइयों और जीवटता को दर्शाती है. दर्शकों को भावनात्मक और सामाजिक मुद्दों से भरी एक दिलचस्प कहानी का अनुभव होगा.

रिलीज डेट: 8 अगस्त 2025
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
खासियत: मछुआरों की जिंदगी और सामाजिक मुद्दों पर आधारित संवेदनशील कहानी.

मायासभा

पॉलिटिकल ड्रामा का तड़कातेलुगु पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज ‘मायासभा: द राइज ऑफ टाइटंस’ 7 अगस्त को सोनी लिव पर रिलीज हो रही है. आधी पिनिसेट्टी और चैतन्य राव की मुख्य भूमिकाओं वाली यह सीरीज 1990 के दशक के आंध्र प्रदेश की अशांत राजनीति की पृष्ठभूमि पर आधारित है. दो आदर्शवादी दोस्तों की कहानी, जो सत्ता और महत्वाकांक्षा के बीच फंसकर अपनी दोस्ती को टूटते देखते हैं, दर्शकों को राजनीति की गहरी दुनिया में ले जाएगी.

रिलीज डेट: 7 अगस्त 2025
प्लेटफॉर्म: सोनी लिव
खासियत: राजनीति, विश्वासघात और सत्ता की जंग का रोमांचक चित्रण.

मामन

पारिवारिक रिश्तों का इमोशनल ड्रामातमिल फैमिली ड्रामा फिल्म ‘मामन’ इस शुक्रवार, 8 अगस्त को जी5 पर स्ट्रीम होगी. सूरी और ऐश्वर्या लक्ष्मी अभिनीत यह फिल्म चाचा-भतीजे के रिश्ते और पारिवारिक तनाव की कहानी बयान करती है. लड्डू की शादी के बाद रिश्तों में आई दरार और प्यार, त्याग और वफादारी की कहानी दर्शकों के दिल को छू लेगी.

रिलीज डेट: 8 अगस्त 2025
प्लेटफॉर्म: जी5
खासियत: भावनात्मक कहानी और रिश्तों का नाजुक चित्रण.

यह भी पढ़ें: कभी ‘मटका’ और ‘गंवार’ कहकर किया जाता था ट्रोल, अब इस एक्ट्रेस ने हिट फिल्मों के साथ दिया जबाव

मिकी 17

हॉलीवुड का साइंस-फिक्शन ड्रामारॉबर्ट पैटिंसन की साइंस-फिक्शन फिल्म ‘मिकी 17’ भी इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक दे रही है. यह फिल्म अंतरिक्ष और मानवता के रोमांचक पहलुओं को दर्शाती है, जो साइंस-फिक्शन प्रेमियों के लिए खास होगी.

रिलीज डेट: 8 अगस्त 2025
खासियत: रॉबर्ट पैटिंसन का दमदार अभिनय और साइंस-फिक्शन का रोमांच.

Exit mobile version