Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू कर दिया है. पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. इस एयर स्ट्राइक पर बॉलीवुड सेलिब्रेटीज ने खुशी जाहिर की है.
भारत माता की जय
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर खुशी जताते हुए बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘Jai Hind Ki Sena … भारत माता की जय !!!!’
अनुपम खेर ने किया पोस्ट
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अनुपम खेर ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- ‘भारत माता की जय!’
एक देश, एक मिशन: निमृत कौर
भारत की एयर स्ट्राइक पर एक्ट्रेस निमृत कौर ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा- ‘हमारी सेना के साथ एकजुट. एक देश. एक मिशन. जयहिंद, ऑपरेशन सिंदूर.’
‘जय हिंद, वंदे मातरम’
फिल्म मेकर मधुर भंडारकर ने भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने X पर लिखा- ‘हमारी प्रार्थनाएं हमारी सेना के साथ हैं. एक राष्ट्र के तौर पर हम सब एक साथ खड़े हैं. जय हिंद, वंदे मातरम.’ फिल्म मेकर के पोस्ट पर लगातार लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं.’
ऑपरेशन सिंदूर
पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू कर दिया है. भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है.
कहां-कहां हुआ भारत का एक्शन
- बहावलपुर: यहां जैश का मुख्यालय था, जो इंटरनेशनल बॉर्डर से 100 किमी दूर था. एयर स्ट्राइक में जैश का हेडक्वार्टर ध्वस्त हो गया. जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय मरकज सुभान अल्लाह 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा हमले सहित कई आतंकवादी हमलों से जुड़ा है. पुलवामा हमले में शामिल आतंकियों को इसी ट्रेनिंग कैंप में ट्रेंड किया गया था.
- मुरीदके: लश्कर का अड्डा है और 26/11 के आतंकी हमले से जुड़ा था जिसे ध्वस्त कर दिया गया है.
- गुलपुर: पुंछ-राजौरी हमलों और जून 2024 की बस पर हमले से जुड़ा था.
- सवाई कैंप (PoJK): तंगधार सेक्टर के 30 किमी अंदर स्थित इस कैंप को भी ध्वस्त कर दिया गया है.
- बिलाल कैंप: जैश का लॉन्चपैड था, जिसे एयर स्ट्राइक में ध्वस्त कर दिया गया.
- कोटली कैंप: 50 आतंकियों की क्षमता वाला कैंप लश्कर बमर्स का अड्डा था.
- बरनाला कैंप: राजौरी के सामने, 10 किमी दूर था.
- सरजाल कैंप: सांबा-कठुआ के सामने जैश का ट्रेनिंग सेंटर था.
- महमूना कैंप: हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी कैंप जो IB से 15km दूरी पर सियालकोट के पास स्थित था. इसे भी एयर स्ट्राइक में ध्वस्त कर दिया गया है.
