Vistaar NEWS

Allu Arjun: उस्मानिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने अल्लू अर्जुन के घर की तोड़फोड़, 8 लोग गिरफ्तार

Allu Arjun. South Super Star

Allu Arjun: साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पुलिस की गिरफ्तार के बाद अब एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर के बाहर उस्मानिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने तोड़फोड़ किया है. हालांकि, हमले के वक़्त अल्लू सहित परिवार का कोई भी सदस्य घर पर नहीं था. इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.

उस्मानिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स पहले जबरदस्ती अल्लू अर्जुन के घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे. जब सिक्योरिटी ने उन्हें रोका तो वे घर के बाहर रखे गमले को तोड़ने लगे. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू अर्जुन के घर टमाटर फेंके जाने की बात भी कही जा रही है.

1 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग

बता दें कि यह तोड़फोड़ पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर के बाहर मची भगदड़ में मारी गई महिला को लेकर किया गया है. यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स की मांग है कि भगदड़ में मरी महिला के परिवार को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए. हालांकि, अल्लू अर्जुन ने पहले ही मृतक रेवती के परिवार को 25 लाख रुपए देने की बात कह चुके हैं. साथ ही घायलों का इलाज भी अपने खर्च पर करा रहे हैं.

तोड़फोड़ से पहले अल्लू का पोस्ट

रविवार को जिस वक्त अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़ हुआ, उससे ठीक कुछ देर पहले अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इस पोस्ट में अल्लू अर्जुन ने लिखा- मैं अपने सभी फैंस से अपील करता हूं कि वे हमेशा की तरह जिम्मेदारी से अपनी भावनाएं व्यक्त करें. ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी प्रकार की अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल न करें, ना ही किसी से गलत व्यवहार करें.

यह भी पढ़ें: ” महात्मा गांधी पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे, सलमान ठरकी हैं…”, अभिजीत भट्टाचार्य के बिगड़े बोल

क्या था पूरा मामला

4 दिसंबर को हैदराबाद में फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई थी. जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस मामले में पुलिस ने एक्टर अल्लू अर्जुन, थिएटर और सिक्योरिटी एजेंसी पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था.

इसी मामले में अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद उन्हें लोकल कोर्ट से 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया था. अल्लू ने अंतरिम जमानत के लिए तेलंगाना हाईकोर्ट में अपील की थी. जिसके बाद वह जमानत पर 14 दिसंबर की सुबह जेल से आए थे.

Exit mobile version