OTT Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का लगने वाला है. फैंस के लिए कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज़ इस हफ्ते रिलीज़ होने जा रही हैं, जिनमें ‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’, बैट-फैम सीज़न 1, बीइंग एडी, दशावतार और ‘जॉली एलएलबी 3’ जैसी धमाकेदार फिल्में और सीरीज शामिल हैं.
‘दिल्ली क्राइम 3’
‘दिल्ली क्राइम 3’ में शेफाली शाह फिर डीआईजी वर्तिका चतुर्वेदी के रूप में लौटेंगी. यह सीजन अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी की अंधेरी दुनिया पर आधारित होगा. हुमा कुरैशी इस बार एक नए और खतरनाक किरदार में नजर आएंगी. यह रोमांचक सीरीज 13 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
बैट-फैम सीज़न 1
बैट-फैम सीज़न 1 एक एनिमेटेड सीरीज है, जो 2023 में आई सीरीज मेरी लिटिल बैटमैन की कहानी को आगे बढ़ाती है. यह सीरीज वेन मैनर और कैप्ड क्रूसेडर की क्राइम के खिलाड़ी लड़ाई को दिखाती है. इस आप आज 10 नवंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर सकते हैं.
जॉली एलएलबी 3
जॉली एलएलबी 3 सुभाष कपूर की लीगल कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी का तीसरा हिस्सा है. इसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी और अमृता राव भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं. जब ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई थी तो इसे फैंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. यह 14 नवंबर से नेटफ्लिक्स और डिज़्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.
दशावतार
मराठी सस्पेंस थ्रिलर दशावतार इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. इसमें प्रभावलकर, भरत जाधव और महेश मांजरेकर ने मुख्य किरदार निभाए हैं. इस शानदार फिल्म में कई हॉरर एलीमेंट भी देखने को मिलते हैं. यह फिल्म 14 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज होने जा रही है.
यह भी पढ़ें: Haq Box Office Collection: ‘हक’ ने दूसरे दिन मचाया तहलका, यामी-इमरान हाशमी की फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल
