Vistaar NEWS

वीकेंड इंजॉय करने नोट कर लें ये सभी नाम, OTT पर रिलीज हो रही हैं ये जबरदस्त फिल्में और और वेब सीरीज

ott_release

पोस्टर इमेज

OTT Release This Week: वीकेंड की शुरुआत हो रही है. ऐसे में अगर आप भी घर बैठक कोई अच्छी मूवी या वेब सीरीज देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. इस सप्ताह अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म्स पर कई जबरदस्त फिल्में और और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं, जो आपके वीकेंड को फुल टू इंजॉयएबल बना देंगी. इनमें गजब का रोमांस और एक्शन दोनों मौजूद है. देखें पूरी लिस्ट-

‘YOU’

NETFIX पर नॉवेल पे आधारित Webseries ‘YOU’ जिसका 5वां और आखिरी सीजन रिलीज हो चुका है. इसमें एक साइको किलर की कहानी को दिखाया गया है, जो काफी लंबे समय के बाद न्यूयॉर्क शहर लौटता है और आखिरकार एक अच्छा जीवन जीने के लिए तैयार होता है, लेकिन उसका अतीत और काली इच्छाएं इस नए जीवन से टकराएंगी, जो देखने में काफी रोमांचक होगा.

‘खौफ’

अमेजन प्राइम की नई हॉरर सीरीज़ ‘खौफ’ रिलीज हो चुकी है. ये लोगों काफी पसंद आ रही है. 8 एपिसोड की यह सीरीज है हॉरर के साथ-साथ रोमांच से भी भरी हुई है. इसमें चुम दरांग और रजत कपूर नजर आ रहे हैं.

ज्वेल थीफः द हाइस्ट बिगिन

नेटफ्लिक्स की नई सीरीज ‘ज्वेल थीफः द हाइस्ट बिगिन’ रिलीज हो चुकी है, जिसमें सैफ अली खान और जयदीप अहलावत नजर आएंगे. इस फिल्म में हीरे की लूट को दिखाया गया है. सैफ अली खान और निकिता दत्ता के केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया है.

ये भी पढ़ें- Raid 2 Review: सत्ता और कानून के जबरदस्त टकराव के बीच अजय देवगन की हल्की परफॉर्मेंस, रितेश और अमित सियाल ले गए लाइमलाइट

‘मेरे हसबैंड की बीवी’

‘मेरे हसबैंड की बीवी’ जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है, जिसमें भूमि पेडनेकर,अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह है .यह फिल्म रोमांस-कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है. इस कहानी में 3 मुख्य पात्र हैं , जिसमें हस्बैंड, पति की एक्स वाइफ, और पति की गर्लफ्रेंड है . मूवी में पत्नी याददाश्त खोने का नाटक करती है जोकि काफी क्रूर होती है.

‘bromance’

सोनी लीव की नई सीरीज ‘bromance’ रिलीज हो चुकी है .यह एक मलयालम भाषा की कॉमेडी फिल्म है, जिसमें बिंटो नाम का लड़का अपने भाई शिंटो के दोस्तों के साथ मिलकर उसे खोजने के लिए किस प्रकार मेहनत करता है देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- महिलाओं को रोजाना करना चाहिए इन 5 चीजों का सेवन, शरीर में नहीं होगी खून की कमी!

Exit mobile version