Vistaar NEWS

OTT Release This Week: एंटरटेनमेंट का महाधमाका… ‘मस्ती 4’ से लेकर ‘120 बहादुर’ तक… जानें कहां होंगी रिलीज

ott_release

इस हफ्ते OTT पर धमाका

OTT Release This Week: यह सप्ताह OTT लवर्स के लिए बहुत कुछ लेकर आ रहा हाै. इस हफ्ते एंटरटेनमेंट का महाधमाका होने वाला है. अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग मूवी और सीरिज रिलीज हो रही हैं, जो मनोरंजन का तड़का लगाने वाली हैं. देखें लिस्ट-

द रिप (The Rip)

इस रोमांचक क्राइम थ्रिलर में मैट डेमन लेफ्टिनेंट डेन डुमर्स और बेन अफ्लेक डिटेक्टिव सार्जेंट जेडी बायरन के किरदार में हैं. एक छापेमारी के दौरान उन्हें नकदी का भारी जखीरा मिलता है, जिससे उनकी जिंदगी उलट-पुलट हो जाती है. कानून के मुताबिक जब्त की गई पूरी रकम मौके पर ही गिननी पड़ती है और वह पूरी रात वहीं रुकने को मजबूर हो जाते हैं. इससे उनकी दोस्ती और भरोसे में दरार आ जाती है. यह जबरदस्त थ्रिलर 16 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग हो चुकी है.

कैन दिस लव बी ट्रांसलेटेड? (Can This Love Be Translated?)

यह नई कोरियन रोमांटिक कॉमेडी सीरीज है, जो दो दिलचस्प किरदारों की प्रेम कहानी दिखाती है. जू हो-जिन (किम सेओन-हो) एक मल्टीलिंगुअल ट्रांसलेटर और चा मु-ही (गो यून-जंग), एक ग्लोबल सुपरस्टार. एक रियलिटी डेटिंग शो में साथ काम करते हुए दोनों के बीच प्यार पनपता है. क्या उनका रिश्ता सफल होगा? इस सवाल का जवाब जानने के लिए यह सीरिज देखिए, जो 16 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है.

भा.भा.बा. (Bha Bha Ba)

धनंजय शंकर द्वारा निर्देशित यह मलयालम एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसमें दिलीप राम दामोदर के किरदार में हैं और मोहनलाल एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आते हैं. कहानी राम के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मुख्यमंत्री (बैजू संतोष) का अपहरण कर लेता है. इससे वह मुश्किल में फंस जाता है और मुख्यमंत्री का बेट और एक एनआईए अधिकारी (विनीत श्रीनिवासन) उसका पीछा करता है. इसमें गैंगस्टर घिल्ली बाला (मोहनलाल) भी शामिल है. यह मजेदार फिल्म 16 जनवरी को ZEE5 पर स्ट्रीम हो रही है.

ये भी पढ़ें- The Raja Saab Collection: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप या सुपरहिट हुई ‘द राजा साब’? छठे दिन ऐसा रहा फिल्म का हाल

कलमकावल (Kalamkaval)

जितिन के जोस की मलयालम एक्शन थ्रिलर फिल्म में ममूटी स्टेनली दास का किरदार निभा रहे हैं. कहानी सब-इंस्पेक्टर जयकृष्णन (विनयकान) के इर्द-गिर्द है, जो 2000 के दशक की शुरुआत में केरल में हुई सिलसिलेवार हत्याओं की जांच कर रहा है. वह हत्यारे का पता लगाने के लिए तमिलनाडु के पुलिस अधिकारी स्टेनली दास से मदद मांगता है, जो अपने अनुभव से मामले को सुलझाते हैं. यह फिल्म आज, शुक्रवार 16 जनवरी से सोनी लिव पर उपलब्ध है.

120 बहादुर (120 Bahadur)

यह फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध में रेजांग ला की वीर लड़ाई पर आधारित है. इसमें दिखाया गया है कि मेजर शैतान सिंह (फरहान अख्तर) ने अपने 120 सैनिकों के साथ चीनी सेना के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी और लद्दाख क्षेत्र पर कब्जे को रोका. उनकी वीरता और बलिदान की कहानी दिल छू लेने वाली है. यह फिल्म 16 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग शुरू हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- ‘पापा पर बहुत कर्ज है…’, वोट डालने गए अक्षय कुमार से बच्‍ची ने लगाई गुहार, मदद मिलने के बाद छूए पैर, VIDEO

मस्ती 4 (Mastiii 4)

पिछले साल थिएटर्स में रिलीज हुई विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी की ‘मस्ती 4’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. यह पॉपुलर ‘मस्ती’ फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है, जिसमें एडल्ट कॉमेडी का तड़का है. अब यह 16 जनवरी 2026 से ZEE5 पर स्ट्रीम हो रही है.

Exit mobile version