Vistaar NEWS

OTT Release This Week: ‘तस्करी’ से लेकर ‘मस्ती 4’ तक… इस हफ्ते OTT पर धमाल मचाने आ रही ये फिल्में और सीरीज, होगा फुल एंटरटेनमेंट

taskaree

तस्करी

OTT Release This Week: जनवरी 2026 का यह दूसरा हफ्ता आपके लिए बहुत कुछ लेकर आ रहा है. इस सप्ताह OTT पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और मूवीज आ रही हैं, जो इंटरमेंट का बड़ा डोज अपने साथ लेकर आ रही हैं. यह सप्ताह एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी का भरपूर डोज लेकर आ रहा है. देखें लिस्ट-

बैंक ऑफ भाग्यलक्ष्मी (Bank of Bhagyalakshmi)

यह कन्नड़ भाषा की क्राइम कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन अभिषेक मंजुनाथ ने किया है. इसमें दीक्षित शेट्टी और बृंदा आचार्य मुख्य भूमिकाओं में हैं. कहानी एक बैंक डकैती के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां कुछ दोस्त मिलकर एक बैंक लूटने की साजिश रचते हैं, लेकिन आगे क्या होता है, यह जानने के लिए फिल्म देखनी पड़ेगी. यह मूवी आज यानी 12 जनवरी 2026 से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.

तस्करी: द स्मगलर्स वेब (Taskaree: The Smuggler’s Web)

इमरान हाशमी की सबसे ज्यादा चर्चित वेब सीरीज ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ भी इस हफ्ते OTT पर आ रही है. यह एक क्राइम-थ्रिलर सीरीज है, जो एक कस्टम्स अधिकारी की जिंदगी और उनके स्मगलिंग सिंडिकेट के खिलाफ जंग को दिखाती है. इमरान हाशमी के साथ शरद केलकर, अमृता खानविलकर, नंदिश सिंह संधू, अनुराग सिन्हा जैसे कलाकार इसमें नजर आएंगे. यह सीरीज मकर संक्रांति के दिन यानी 14 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

भा भा बा (Bha Bha Ba)

दिलीप और मोहनलाल (विशेष भूमिका में) की यह मलयालम एक्शन-कॉमेडी फिल्म थिएटर्स के बाद अब OTT पर आ रही है. फिल्म में विनीत श्रीनिवासन, ध्यान श्रीनिवासन, रेडिन किंग्सले सहित कई कलाकार हैं. यह पॉलिटिकल सटायर से भरी मस्ती भरी कहानी 16 जनवरी 2026 से ZEE5 पर स्ट्रीम होगी.

मस्ती 4 (Mastiii 4)

पिछले साल थिएटर्स में रिलीज हुई विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी की ‘मस्ती 4’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. यह पॉपुलर ‘मस्ती’ फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है, जिसमें एडल्ट कॉमेडी का तड़का है. अब यह 16 जनवरी 2026 से ZEE5 पर उपलब्ध होगी.

120 बहादुर (120 Bahadur)

फरहान अख्तर की यह ऐतिहासिक वॉर ड्रामा फिल्म मेजर शैतान सिंह भाटी की वीरता पर आधारित है, जिन्होंने 1962 के भारत-चीन युद्ध में रेजांग ला की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है. रजनीश घई के निर्देशन में बनी यह फिल्म 16 जनवरी 2026 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

Exit mobile version