Vistaar NEWS

OTT Releases This Weak: ‘सन ऑफ सरदार-2’ से लेकर ‘धड़क-2’ तक, OTT पर इस हफ्ते रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में-सीरीज, देखिए लिस्‍ट

OTT Releases This Week

फाइल फोटाे

OTT Updates 2025: OTT लवर्स के लिए सितंबर का महीना धमाकेदार साबित होने वाला है. इस हफ्ते Netflix से लेकर Zee5 तक अलग-अलग OTT प्लेटफार्म्स पर ‘धड़क 2’, ‘सन ऑफ सरदार-2’ और ट्विंकल खन्ना-काजोल के टॉक शो ‘टू मच फन विद काजोल एंड ट्विंकल’ तक कई बड़ी फिल्में-सीरीज रिलीज होने वाली हैं. आइए आपको बताते हैं कि आप अपनी फेवरेट मूवी- सीरीज कब और कहां देख सकते हैं.  

चलो बुलावा आया है

इस नवरात्रि फैमली शो ‘चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है’ की शुरुआत हुई है. ये शो एक बेहतरीन फैमली वेब सीरीज है. शो का टीजर काफी चर्चा में रहा है, तो वहीं अब ये दर्शकों के लिए 22 सितंबर से लाइव हो गया है. दर्शक इसे सोनी लिव एप पर देख सकते हैं.

सुंदरकंडा

अगर आप साउथ की फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो हम आपके लिए साउथ की बहुत खूबसूरत लव स्टोरी ‘सुंदरकंडा’ लेकर आए हैं. ये फिल्‍म Jio Hotstar पर 23 सितंबर को रिलीज होगी. वहीं इस अनूठी प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म को IMDb 9.1 की रेटिंग मिली है. इससे समझा जा सकता है कि इस फिल्म की स्टोरी कैसी होगी.

टू मच फन विद काजोल एंड ट्विंकल

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना और काजोल Amazon Prime Video पर ‘टू मच फन विद काजोल एंड ट्विंकल’ नाम का एक गजब टाॅक शो लेकर आ रही हैं. ये शो 25 सितंबर से लाइव हो जाएगा. इस शो में आमिर खान से लेकर सलमान खान तक शामिल होंगे.

धड़क-2

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की धमाकेदार फिल्म धड़क-2 सिनेमाघरों में तहलका मचाने के बाद अब OTT में धूम मचाने के लिए आ रही है. ‘धड़क-2’ 26 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होगी. इस फिल्म को IMDb 7  रेटिंग मिली थी.

सन ऑफ सरदार-2

अजय देवगन की कॉमेडी मूवी ‘सन ऑफ सरदार-2’ सिनेमाघरों में तहलका मचाने के बाद अब दर्शकों को हंसाने के लिए Netflix पर 26 सितंबर को रिलीज हो रही है.

हृदयपूर्वम

Jio Hotstar पर 26 सितंबर को मोहनलाल और माल्विका मोहनन की फिल्म ‘ हृदयपूर्वम’ आने वाली है. इसकी कहानी एक हर्ट ट्रांसप्लांट की सर्वाइवर की है जो अपने डोनर हरिता की बेटी की सगाई में जाती है और वक्त के साथ उसे अहसास होता है कि वह हरिता को पसंद करने लगा है. फिल्म को IMDb 7.1 रेटिंग मिली है.

ये भी पढ़ें: Jolly LLB 3 Box Office: अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 3’ ने पहले दिन ही तोड़ डाले रिकॉर्ड, की इतने करोड़ की कमाई

द फ्रेंड

28 सितंबर को Jio Hotstar पर आ रही है कॉमेडी भी और ड्रामा से भरी फिल्‍म ‘द फ्रेंड’. ये फिल्‍म इंग्लिश मूवी लवर्स के लिए पर परफेक्‍ट है. 

Exit mobile version