Vistaar NEWS

OTT Releases This Week: ‘अखंडा 2’ से ‘दे दे प्यार 2’ तक, इस हफ्ते रिलीज होगी ये 5 फिल्में, जानिए कहां देखें

OTT Release This Week

इस सप्ताह OTT पर रिलीज़ हो रहीं ये पांच फिल्में

OTT Releases This Week: ओटीटी (OTT) लवर्स उस दिन के इंतज़ार में रहते हैं, जो उनका स्पेशल और फेवरेट दिन होता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं फ्राइडे यानी शुक्रवार की. यह वही दिन होता है, जब ओटीटी लवर्स सारे काम छोड़कर टीवी के सामने या मोबाइल लेकर एक कोने में बैठ जाते हैं, क्योंकि हर हफ्ते इसी दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक्शन, रहस्य, रोमांस और थ्रिलर से भरी कई फिल्में रिलीज होती हैं. ऐसे में इस हफ्ते कल यानी 9 जनवरी 2026 को भी ओटीटी पर ऐसी फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिन्हें देखने के बाद आपका मन उन्हें बार-बार देखने को करेगा.

‘दे दे प्यार 2

अगर आप सिनेमाघरों में बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार 2’ को नहीं देख पाए हैं, तो इसे आप ओटीटी के प्लेटफॉर्म नेटफलिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं. अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल फिल्म है.

‘अखंडा 2’

‘अखंडा 2’ की कहानी एक आध्यात्मिक योद्धा, अखंड रुद्र (नंदामुरी बालकृष्ण) की वापसी की है, जो देश को एक विनाशकारी जैविक हथियार से बचाने आता है. कहानी में जीनियस वैज्ञानिक जननी (हर्षाली मल्होत्रा) एक जानलेवा वायरस की वैक्सीन बना रही है, जिसे दुश्मन महाकुंभ मेले में फैलाना चाहते हैं.

अपनी दिव्य शक्तियों के साथ अखंडा न केवल जननी की रक्षा करता है, बल्कि हाई-टेक दुश्मनों और तांत्रिकों का संहार कर सनातन धर्म को भी बचाता है. यह फिल्म इस हफ्ते Netflix पर स्ट्रीम होगी. जहां आप घर बैठे मोबाइल से इसका अनांद ले सकते हैं.

‘हनीमून से हत्या: व्हाई विमेन किल’

अजितेश शर्मा द्वारा निर्देशित ‘हनीमून से हत्या: व्हाई विमेन किल’ एक झकझोर देने वाली क्राइम डॉक्यू-सीरीज है, जो भारत की पांच सच्ची घटनाओं पर आधारित है. यह सीरीज उन शादियों की पड़ताल करती है जिनकी खुशहाल शुरुआत खौफनाक अपराधों में बदल गई. इसमें मेरठ के ‘नीला ड्रम’ हत्याकांड जैसे चर्चित मामलों के जरिए अपराध के पीछे छिपे मनोविज्ञान को दिखाया गया है.

यह पांच एपिसोड की सीरीज 9 जनवरी 2026 को ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज हो रही है.

‘फ्रीडम एट मिड्नाइट सीजन 2’

1947 के भारत-पाकिस्तान बंटवारे पर आधारित बनी फिल्म ‘फ्रीडम एट मिड्नाइट सीजन 2’ इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है.

सिद्धांत गुप्ता, चिराग वोहरा और राजेन्द्र चावला की इस स्टारर सीरीज को आप 9 जनवरी के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Teaser: हनीमून पर सोनम ने राजा रधुवंशी को क्‍यों मारा, क्‍या है नीले ड्रम की असली कहानी? सच कर देगा हैरान

‘हिज एंड हर्स’

नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध ‘हिज एंड हर्स’ एक रोमांचक साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज है, जिसकी कहानी एलिस फीनी के लोकप्रिय उपन्यास पर आधारित है.

अटलांटा की तपती गर्मी की पृष्ठभूमि पर बुनी गई इस छह कड़ियों की लिमिटेड सीरीज में टेसा थॉम्पसन और जॉन बर्न्थॉल मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे. अगर आप रहस्य और रोमांच के शौकीन हैं, तो यह सीरीज आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए.

Exit mobile version