Panchayat Season 4: जीतेंद्र कुमार स्टारर ‘पंचायत’ का सीजन 4 जल्द ही रीलीज होने वाला है. लॉकडाउन में रिलीज हुए इस शानदार शो ने फैंस का दिल जीत लिया है. अब तक रिलीज हुए तीन सीजनों को दर्शकों का खूब प्यार मिला है. फुलेरा एंड कंपनी इतनी वायरल हो चुकी है कि पांच साल भी मीम कल्चर का हिस्सा है. अब मेकर्स ने शो के पांच साल पूरे होने पर सीजन 4 की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है.
इस साल 2 जुलाई को पंचायत का सीजन 4 अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगा. इस बात की घोषणा अमेजन प्राइम के ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के साथ की गई. इसमें शो के सचिव जी जीतेंद्र कुमार को रीलीज डेट की ऐलान करते देखा जा सकता है. आज के ही दिन 2020 में शो का पहला सीजन अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हुआ था.
कैसी होगी सीजन 4 की कहानी?
सीजन 3 के आखिरी एपिसोड में दिखाया जाता है कि सरपंच पति को गोली लग जाती है. जिसका इलजान विधायक के आदमियों पर लग जाता है. इसके बाद सचिव जी और विधायक के आदमियों के बीच हाथापाई हो जाती है. अब सीजन 4 की कहानी इसी सवाल के आगे बढ़ेगी की सरपंच के गोली किसने मारी.
वहीं कास्ट फिर आएगी नजर
2 जुलाई को रिलीज हो रहे सीजन 4 में भी पिछले दो सीजन वाले ही मुख्य किरदार नजर आएंगे. इसके अलावा कहानी के अनुसार नए लोग भी नजर आ सकते हैं. शो में जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे एक्टर शामिल हैं. इसे चंदन कुमार और दिपक कुमार ने बनाया है. इसका प्रोडक्सन टीवीएफ ने किया है.
यह भी पढ़ें: गिरफ्तार होने के बाद भी नहीं सुधर रहा ‘Duplicate Salman Khan’, अब लखनऊ पुलिस के साथ वैन में की ये हरकत, Video Viral