Vistaar NEWS

Pandey Sisters ने शिल्पी राज पर लगाया लिरिक्स चुराने का आरोप, ”छन-छन बदले तोहरो मिजाज रजउ” को लेकर छिड़ी बहस

bhojpuri singers

पांडे सिस्टर्स और शिल्पी राज

Pandey Sisters: हिंदी गाना गाने वाले सिंगर हों या फिर भोजपुरी गीत गाने वाले गायक…यह कोई नहीं चाहता है कि उनके गाने कोई और चुराकर या मॉडिफाई करके गाए और सारा का सारा क्रेडिट भी ले जाये. दरअसल, पांडे सिस्टर्स के नाम से मशहूर बिहार की हेमा पांडे और करीना पांडे ने कुछ ऐसा ही आरोप भोजपुरी गायिका शिल्पी राज पर लगाया है. लेकिन, आरोप लगाने के साथ ही इन बहनों ने एक और बहस छेड़ दी है और वह है सभ्य गानों बनाम अश्लील गानों की.

”छन-छन बदले तोहरो मिजाज रजउ” को लेकर यह सारी बहस शुरू हुई है. पांडे सिस्टर्स में से एक करीना पांडे का दावा है कि यह गाना सबसे पहले उन्होंने गाया था. लेकिन, इसके लिरिक्स शिल्पी राज ने चुरा लिए और उसको थोड़ा सा मॉडिफाई करके गा दिया. अब यह गाना लोकप्रियता की बुलंदियों को छू रहा है तो हर किसी की जुबान पर शिल्पी राज का ही नाम आ रहा है.

पांडे सिस्टर्स का कहना है कि शिल्पी अश्लील गाने गाती हैं और उनकी लोकप्रियता के पीछे ऐसे गानों का बड़ा हाथ हैं. करीना पांडे ने कहा कि उनको अगर ऐसे ही गाने चुराकर गाना है तो, बेशक वह करती रहें, लेकिन सब जानते हैं कि सच क्या है. करीना पांडे का कहना है कि धुन भले किसी और की थी, लेकिन लिरिक्स हमारे गाने की थी और शिल्पी राज को इसे स्वीकार कर लेना चाहिए थे.

करीना पांडे के आरोपों पर अब शिल्पी राज का भी बयान आ गया है. शिल्पी राज पांडे सिस्टर्स के आरोपों को न केवल खारिज कर रही हैं बल्कि इस गाने का क्रेडिट वह नेहा सिंह राठौर को दे रही हैं. शिल्पी राज का कहना है कि उन्होंने किसी का गाना चुराया नहीं है. शिल्पी ने कहा कि आज तक उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है, जिसके कारण उन पर कोई आरोप लगाए. लेकिन अब इतनी लोकप्रियता के बाद गाना चुराने का काम क्यों करेंगी.

फिलहाल, यह केवल लिरिक्स चोरी तक की बहस नहीं रह गई है. जिस तरह भोजपुरी गानों और फिल्मों में अश्लीलता पर सवाल उठते हैं और इस पर लगाम लगाने की बात होती है, पांडे सिस्टर्स ने अपने आरोपों से इसे और हवा दे दी है. अब देखते हैं ये आरोप-प्रत्यारोप का दौर कहां जाकर थमता है.

Exit mobile version