Param Sundari OTT Release: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘परम सुंदरी’ को अब आप फ्री में भी देख सकते हैं. इस फिल्म में दो अलग राज्य और अलग संस्कृति से आने वाले दो लोगों की प्रम कहानी को दिखाया गया है. यह फिल्म अगस्त में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज के बाद लोगों से मिक्सड रिएक्शन मिले थे. यह फिल्म पहले ही ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. लेकिन अब आपके पास इस फिल्म फ्री में देखने का शानदार मौका है.
ओटीटी पर रेंट फ्री हुई फिल्म
फिल्म ‘परम सुंदरी’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर 24 अक्टूबर 2025 से फ्री में देखी जा सकती है. जब यह फिल्म पहले प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी, तब इसे देखने के लिए दर्शकों को रेंट (किराया) चुकाना पड़ रहा था, लेकिन अब यह प्राइम वीडियो के सब्सक्रिप्शन के साथ फ्री में उपलब्ध हो गई है. अब इस फिल्म को 24 अक्टूबर से बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Karan Johar Virginity: ‘मैंने अपनी वर्जिनिटी…’, करण जौहर के सनसनीखेज खुलासे से हैरान रह गईं जान्हवी कपूर
बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई
परम संदरी फिल्म में दो राज्यों के किरदारों के बीच की प्रेम कहानी को दिखाया गया है. दोनों किरदार एक डेटिंग एप के जरिए मिले और उनकी प्रेम कहानी आगे बढ़ती है. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर के साथ कई और शानदार किरदार शामिल हैं. 60 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म को तुसार जलोटा ने डायरेक्ट किया है. इसने भारत में 51 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, वर्ल्डवाइड कलैक्शन पर नजर डालें तो वो 89.10 करोड़ की रही.
