Parineeti Chopra Pregnancy: बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने अपने पति, AAP सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के साथ मिलकर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है. इस खुशखबरी को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाले वीडियो के जरिए साझा किया, जिसमें दोनों की खुशी साफ झलक रही है. प्रेग्नेंसी की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गई है.
परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम पर सोमवार को एक संयुक्त पोस्ट के जरिए प्रेग्नेंसी की खुशखबरी साझा की. उन्होंने एक प्यारी तस्वीर और एक वीडियो शेयर की. जिस पर नवजात बच्चे के नन्हे पैरों की छाप दिख रही है और उसपे 1+1= 3 लिखा है, जिसका अर्थ है अब परिवार बढ़ने वाला है. इसके साथ ही कपल ने कैप्शन में लिखा, ‘हमारी छोटी दुनिया, जल्द ही आने वाला है.’
कब हुई थी दोनों की शादी
परिणीति और राघव की शादी साल 2023 में दिल्ली में हुई थी. अब उनके घर किलकारी गूंजने वाली है. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी 2023 में दिल्ली के एक शानदार समारोह में हुई थी, जो बॉलीवुड और राजनीति की अनोखी जोड़ी के रूप में चर्चा में रही. प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट फैंस के लिए सरप्राइज पैकेज साबित हुआ. परिणीति ने पहले इंटरव्यूज में बताया था कि वे फैमिली लाइफ को लेकर हमेशा उत्सुक रही हैं.
राघव चड्ढा, जो AAP के प्रमुख चेहरे और सांसद हैं, उन्होंने भी अपनी पोस्ट में कहा- ‘परिणीति और हमारा बच्चा हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा गिफ्ट होगा.’ यह जोड़ी अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को बैलेंस करने के लिए जानी जाती है, और अब यह न्यूज ने उनकी पॉपुलैरिटी को नई ऊंचाई दी है.
परिणीति ने शेयर किए वीडियो में दोनों एक पार्क में टहलते हुए दिख रहे हैं, बैकग्राउंड में सॉफ्ट म्यूजिक है. इस पोस्ट को अब तक करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं, और लाइक्स-कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. बॉलीवुड स्टार्स जैसे प्रियंका चोपड़ा, अर्जुन कपूर और राजनीतिक हस्तियां जैसे अरविंद केजरीवाल ने बधाई दी है. फैंस कमेंट्स में लिख रहे हैं- ‘कॉन्ग्रेट्स परिणीति मैम और राघव सर! यह जोड़ी परफेक्ट कपल है।” यह अनाउंसमेंट न केवल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री बल्कि पॉलिटिकल सर्कल में भी ट्रेंड कर रहा है, जो हाल की सबसे पॉजिटिव खबरों में शुमार है.
यह भी पढ़ें: जयशंकर ने ट्रंप के टैरिफ को बताया ‘अनोखा’, बोले- भारत रूस से तेल खरीदना रखेगा जारी
परिणीता चोपड़ा का वर्कफ्रंट
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे नेटफ्लिक्स की अनटाइटल्ड सीरीज में नजर आने वाली हैं. इसके जरिए वे OTT डेब्यू करने वाली हैं. यह सस्पेंस थ्रिलर सीरीज रहेगी. शो के निर्माता सिद्धार्थ पी मल्होत्रा हैं. रेंसिल डिसिल्वा द्वारा निर्देशित इस सीरीज में परिणीति चोपड़ा, सोनी राजदान, ताहिर राज भसीन, अनूप सोनी, हरलीन सेठी, जेनिफर विंगेट, चैतन्य चौधरी, सुमीत व्यास और अन्य कलाकार शामिल हैं.
