Vistaar NEWS

‘वो खुद पागल हो चुके हैं, दूसरों को…’ खेसारी पर फिर भड़के पावर स्टार पवन सिंह, बोले- हम लोग मर्यादा में रहते हैं

Pawan Singh angrily reacting to Khesari Lal Yadav house bulldozer incident during Bihar elections 2025

भोजपुरी स्टार्स पवन सिंह और खेसारी लाल

Khesari Lal Yadav Bulldozer House Incident: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भोजपुरी स्टार्स पवन सिंह और खेसारी लाल के बीच बयानबाजी बढ़ती जा रही है. कभी खेसारी तो कभी पवन सिंह एक-दूसरे पर निशाना साधकर हावी होते हुए नजर आ रहे हैं. एक बार फिर  छपरा से RJD प्रत्याशी और भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के बयान पर पावर स्टार पवन सिंह भ़ड़क गए हैं. उन्होंने कहा कि वो खुद पागल हो चुके हैं, दूसरों को पागल क्या बनाएंगे.

खेसारी पर फिर भड़के पावर स्टार पवन सिंह

बिहार के कटिहार में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर खेसारी लाल पर भ़ड़क गए हैं. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने खेसारी के बयान पर जवाब देते हुए कहा- ‘हम यही कहेंगे कि वो खुद पागल हो चुके हैं… वो दूसरे को पागल क्या बनाएंगे.’

‘हम लोग मर्यादा में रहते हैं’

वहीं,जब पवन सिंह से सवाल किया गया कि खेसारी लाल यादव ‘तुम-ताम’ पर उतर आए हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए पवन सिंह ने कहा- ‘जाने दीजिए, उतरने दीजिए. हम नहीं उतर सकते हैं. हम लोग मर्यादा में रहते हैं.’

एक्टर के घर पर चलने वाला है बुलडोजर

इसके अलावा खेसारी लाल के मुंबई स्थित घर पर बुलडोजर चलने वाला है. इस सवाल पर पवन सिंह ने कहा- ‘उनके घर पर लीगल या अनलीगल क्या मामला है इसके बारे में हम कैसे कुछ कह सकते हैं? ‘

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: ‘राजनीति मेरे खिलाफ करो, भगवान राम के खिलाफ नहीं…’ खेसारी पर निरहुआ का जबरदस्त वार

बता दें कि कुछ दिनों पहले खेसारी लाल यादव अपने बयान में पवन सिंह को लेकर काफी कुछ बोल गए थे. उन्होंने कहा था कि वो भोजपुरी इंडस्ट्री के चारों सितारें- पवन सिंह, मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ को पागल कर देंगे. बता दें कि चारों स्टार बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA के प्रचारक हैं. यही वजह है कि खेसारी उनपर निशाना साध रहे हैं.

Exit mobile version