Vistaar NEWS

‘चोली के पीछे क्या है…भजन है क्या?’, भोजपुरी इंडस्ट्री में अश्लीलता पर पवन सिंह ने बॉलीवुड पर किया पलटवार

Pawan Singh (File Photo)

पवन सिंह(File Photo)

Pawan Singh on obscene song: भोजपुरी पावर स्टार यानी पवन सिंह अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. पवन सिंह के जवाब अक्सर लोगों के दिल जीत लेते हैं. इस बार पवन सिंह ने भोजपुरी गानों में अश्लीलता को लेकर बात की है. पवन सिंह ने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री को सिर्फ बदनाम किया जाता है, जबकि अश्लीलता हर जगह है.

‘चोली के पीछे क्या है? भजन है क्या?’

पवन सिंह ने रिपब्लिक भारत के एक कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी इंडस्ट्री में अश्लीलता होने की बात पर पलटवार किया. इस दौरान पवन सिंह ने कहा, ”मैं जहां भी जाता हूं. एक बात जरूर सुनने को मिलती है. वो है भोजपुरी में अश्लीलता. मैं एक बात पूछ रहा हूं कि ‘बॉलीवुड में चोली के पीछे क्या है?’ ये क्या है? ये क्या भजन है? भोजपुरी में एक ठप्पा लग गया है कि भोजपुरी में अश्लीलता है. अच्छाई और बुराई कहां नहीं है? हर इंडस्ट्री में है. लेकिन भोजपुरी बदनाम है.”

‘ध्यान देना होगा कि आगे ऐसे गाने ना बनें’

पवन सिंह ने आगे कहा, ‘कल तक मैं सिंगर था और आज एक्टर बन गया हूं. इतना आशीर्वाद दिया कि सिंगिंग के दम पर पवन सिंह एक्टर बन गया. अगर थोड़ी बहुत कमियां हैं तो मेरे जैसे जो भी दूसरे स्टार हैं, आपस में मिलकर सलाह और मश्वरा करना चाहिए. हम सभी को ये बात करनी चाहिए बुराइयों को कैसे दूर किया जाए. हम सभी को मिलकर ये ध्यान देना चाहिए कि अब आगे ऐसे गाने ना बनें, जिससे शर्मिंदगी महसूस हो.’

‘खेसारी लाल ने हद पार कर दी’

वहीं राजनीति में जाने को लेकर पवन सिंह ने कहा, ‘मुझे कोई भी पद मिल जाए, मैं कहीं भी बैठूं. खड़ा रहूं. दौड़ूं या पैदल चलूंगा. मैं किसी भी पद पर रहूं मैं सिर्फ बेटा बनकर रहना चाहता हूं.’

वहीं खेसारी लाल का नाम लिए बगैर पवन सिंह ने कहा कि मैं दोबारा खेसारी लाल से मिलना नहीं चाहूंगा. पवन सिंह ने कहा, ‘मुझे कितनी उंगली की. लेकिन मैंने हमेशा बोला कि ये छोटा भाई है. लेकिन किसी भी चीज की हद होती है. उन्होंने सारी हदें पार कर दीं.’

ये भी पढे़ं: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने शेयर की बेटी की पहली तस्वीर, किया नाम का खुलासा

Exit mobile version