Pawan Singh: बिहार विधानसभा चुनाव में सरगर्मियों के बीच भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने एक नए शो में एंट्री कर ली है. इस दौरान पवन सिंह MX Player के सिंगिंग रियलिटी शो Ipopstar में ऐसे गरजे कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. अब इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
बता दें, राइज एंड फॉल के बाद पवन सिंह MX Player के Ipopstar शो में जज की भूमिका में हैं. इस दौरान उन्होंने अचानक से मंच पर खडे़ होकर कहा कि आज मैं थोड़ा गरजना चाहता हूं. मैं देश का हनुमान हूं और ये देश मेरा राम है. सीना चीर के दिखा दूंगा कि अंदर बैठा हिंदुस्तान है. इस दौरान पूरा मंच गूंज उठा और दर्शकों ने काफी तारीफ की.
ये भी पढ़ें: 69000 शिक्षक भर्ती मामले में अभ्यर्थियों का फूटा गुस्सा, लखनऊ में मंत्री का आवास घेरकर की नारेबाजी
किस पर गरजे पवन सिंह
पवन सिंह जब यह लाइन मंच से बोल रहे थे, इस दौरान उनकी आंखों में गुस्सा और चेहरे पर देशभक्ति का जुनून साफ नजर आ रहा था. अब उनके फैंस भी इसका अलग-अलग मतलब निकाल रहे हैं. कोई तारीफ कर रहा है तो कोई इसे घमंड बता रहा है. वहीं कुछ लोग खेसारी लाल और पत्नी ज्योति सिंह से जोड़कर देख रहे हैं.
सिंगिंग रियलिटी शो में मचाया धमाल
पवन सिंह कुछ दिनों पहले ही एक बार फिर से भाजपा में शामिल हो गए. उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भी मुलाकात की थी. जिसके बाद उनके चुनाव लड़ने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन इसी बीच उनकी पत्नी ज्योति ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया. जिसके बाद काफी सुर्खियों में रहे, इसी बीच पवन सिंह ने चुनाव न लड़ने की घोषणा कर दी. अब वह विधानसभा चुनाव के बीच MX Player के सिंगिंग रियलिटी शो में धूम मचाते देखे जा रहे हैं. हालांकि उनकी पत्नी निर्दलीय काराकाट विधानसभा से चुनाव लड़ रही हैं.
