Vistaar NEWS

‘मर्द का दर्द नहीं दिखता…’, ज्योति सिंह के आरोपों के बीच पवन सिंह हुए भावुक, कहा- अब नजदीकी मुमकिन नहीं

Pawan Singh

पवन सिंह और ज्योति सिंह

Pawan Singh: भोजपुरी सिंगर पवन सिंह और पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहे विवाद को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर पत्नी के लगाए आरोपों की सफाई देने के बाद पवन ने आज अपनी बात रखी. पवन ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा, “हमारा केस पिछले 3-4 साल से कोर्ट में चल रहा है…आपने आज ही स्नेह क्यों दिखाया?…ये कैसा स्नेह है? इसे हम राजनीति ही कहेंगे कि आप मुझे परेशान करना चाहती हैं.”

पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने दिल का दर्द बताते हुए कहा, “महिला के आंसू दिखते हैं, मर्द का दर्द नहीं दिखता.” उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने जीवन में एक ही बात जानते हैं कि उनके लिए जनता भगवान है. लोग मुझे पावरस्टार कहते और मैं उनकी भावना को ठेस नहीं पहुंचाएंगे. पवन सिंह ने आगे कहा कि उनके और ज्योति सिंह के तलाक का मामला तीन साल से चल रहा है और अब नजदीकी मुमकिन नहीं है. बता दें, ज्योति सिंह ने पवन सिंह और उनके परिवार पर मानसिक उत्पीड़न और अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसका पवन सिंह ने लगातार खंडन करते हुए आ रहे हैं.

पत्नी पर लगाया धमकी का आरोप

पवन सिंह ने बताया कि जब ज्योति उनके लखनऊ वाले घर पर मिलने के लिए पहुंची थीं, तो उन्होंने सिंगर को धमकाया. पवन सिंह ने कहा कि ज्योति ने उनसे कहा जब तक दोनों तलाक का मैटर नहीं सॉल्व हो जाता, वो नहीं जाएंगी. पवन सिंह ने यह भी बताया कि उनसे उनकी बातचीत लगभग डेढ़ घंटे तक चली. ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया था कि उन्हें पवन सिंह ने घर में घुसने से रोका और पुलिस तक बुला ली. लेकिन इस पर पवन सिंह ने साफ किया कि ज्योति सिंह जब उनके घर आईं, तो उन्होंने सम्मानपूर्वक उन्हें अपने घर बुलाया और दोनों के बीच बातचीत हुई.

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले पावर स्टार पवन सिंह को मिली Y+ सिक्योरिटी, अब सुरक्षा में इतने कमांडो रहेंगे तैनात

निजी विवाद में सियासी रंग

पवन सिंह और ज्योति सिंह के इस निजी विवाद ने अब सियासी रंग भी ले लिया है. इधर, पवन सिंह ने पिछले दिनों, गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. उनकी उपेंद्र कुशवाहा से भी मुलाकात हुई थी, जिसके बाद भोजपुरी स्टार के बिहार चुनाव में उतरने की चर्चाएं तेज हैं. दूसरी तरफ, सपा के एक नेता ने चेतावनी दी है कि अगर पवन सिंह अपनी पत्नी को स्वीकार नहीं करते हैं तो चुनाव में ज्योति सिंह उनके खिलाफ प्रचार करेंगी.

Exit mobile version