Rise and Fall: पवन सिंह ने बीच में ही छोड़ दिया ‘राइज एंड फॉल’ शो, रो पड़ीं धनश्री, जानिए भोजपुरी स्टार का जवाब
Vistaar News Desk
पवन सिंह ने छोड़ा राइज एंड फाॅल
भोजपुरी इंडस्ट्री के ‘पावर स्टार’ पवन सिंह दो हफ्तों से अश्नीर ग्रोवर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ शो में दिखाई दे रहे थे. लेकिन अब उनके द्वारा शो को छोड़ने की खबरें सामने आ रही हैं.जानकारी के अनुसार, पवन सिंह इस हफ्ते शो को अलविदा कहेंगे. पवन ने बताया कि वो सेवा के लिए शो को छोड़कर जा रहे हैं. वहीं उन्होंने बाकी खिलाड़ियों को हंसकर-हंसाकर खेलने की बात कही है. बता दें कि ‘राइज एंड फॉल’ के मेकर्स ने हाल ही में शो का एक नया प्रोमो रिलीज किया है. इसमें पवन सिंह शो में स्टेज से आखिरी बार अपनी बात कहते दिखाई दे रहे हैं. साथ ही वे बाकी कंटेस्टेंट को शुभकामनाएं देते दिखाई दे रहे हैं.पवन को शो से जाते देख धनश्री की आंखें नम होती दिखाई दे रही हैं. जब मंच पर पवन आखिरी बार अपनी दिल की बात सबके सामने व्यक्त करते हैं, तो उस समय धनश्री की आंखों से आंसू छलक उठे. पवन ने कहा, ‘मैं इस मंच से ये बोलकर जा रहा हूं, मैं सेवा के लिए इस शो को छोड़ रहा हूं. लेकिन मैं आप सभी के साथ रहूंगा. मैं यही बोलूंगा कि ये गेम खेलिए, सच्चे मन से खेलिए. हंसकर-हंसाकर खेलिए.’पवन जाने से पहले सभी से गले मिलते हैं. जिससे शो में इमोशनल मोमेंट बन जाता है. इस मोमेंट को हल्का करने के लिए पवन अपने अंदाज में कहते हैं कि मैं हमेशा के लिए नहीं जा रहा हूं.उन्होंने आगे कहा, ‘मैं इस मंच पर ये भी बोल रहा हूं कि पेंट हाउस या बेसमेंट से जब भी मुझे दिल ये याद किया जाएगा, तब मैं कोशिश करूंगा कि कोई भी काम दो दिन के लिए रोक दूं और आप सभी से मिलने आ जाऊं.’ पवन सिंह के फैंस भी उनके शो से जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ‘कल लास्ट एपिसोड होगा फिर मैं एमएक्स प्लेयर को डिलीट कर दूंगा.अब किसके लिए हम राइज एंड फॉल देखेंगे?’