Vistaar NEWS

तीसरी बार शादी करने जा रहे हैं पवन सिंह? जानिए अटकलों पर पावर स्टार ने क्या कहा

pawan singh and mahima singh

पवन सिंह और महिमा सिंह

Pawan Singh: लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया, जिसके बाद उनकी बर्थडे पार्टी के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इन तस्वीरों में एक खूबसूरत हसीना पवन सिंह के साथ केक काटती हुई नजर आ रही है, जिसके बाद पवन सिंह की तीसरी शादी को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. वहीं अपनी तीसरी शादी को लेकर पवन सिंह ने चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है.

तीसरी शादी को लेकर क्या चर्चाएं हुई?

बता दें कि 5 जनवरी 2026 को पवन सिंह ने अपना 40 वां जन्मदिन बड़े धूम-धाम और खास अंदाज के साथ सेलिब्रेट किया. उनके साथ बर्थडे पार्टी में को-एक्ट्रेस महिमा सिंह नजर आईं. पवन सिंह ने एक्ट्रेस महिमा सिंह का हाथ पकड़कर केक काटा. इसके बाद उनकी ही उंगली से केक भी खाया. सारा मोमेंट कैमरे में कैप्चर हो गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चाएं होने लगी कि पवन सिंह और महिमा सिंह शादी के बंधन में बंध गए हैं.

तीसरी शादी पर पवन सिंह क्या बोले?

जैसे ही पवन सिंह की तीसरी शादी की खबर चर्चा में आई, उन्होंने एक इंटरव्यू में इस पर खुलकर जवाब दिया. इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि 10 दिन पहले उनके जन्मदिन पर एक वीडियो सामने आया था, जिसे देखकर हर कोई यही कह रहा था कि पवन सिंह अब तीसरी शादी करने वाले हैं, तो इस पर उन्होंने कहा, “5 जनवरी से पहले तो शादी का कार्ड भी छप गया था. हमारे कुछ ऐसे भी चाहने वाले हैं जिन्होंने कार्ड तक छाप दिए. इसके अलावा, लोगों ने मुंबई में शादी का स्थान भी तय कर दिया था. जहां हमारी शादी होने वाली थी.”

इसके बाद उन्होंने स्पष्ट किया कि यह खबर पूरी तरह फेक है और वह कोई तीसरी शादी नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-‘इसने विभाजन को भुनाया है…’, संगीतकार ए आर रहमान ने ‘छावा’ को बताया बांटने वाली फिल्म

कौन हैं महिमा सिंह?

पवन सिंह के साथ नजर आई जिस एक्ट्रेस की चर्चा हो रही है वह एक भोजपुरी एक्ट्रेस महिमा सिंह हैं. महिमा पवन सिंह के साथ फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं. बता दें कि जैसे ही महिमा का नाम पवन सिंह के साथ जुड़ने लगा, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से ओल्ड तस्वीरें हटा दी हैं. अब उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर केवल पवन सिंह के साथ वाली तस्वीरें ही है.

Exit mobile version