Vistaar NEWS

Jyoti Singh: ‘दो-चार दिनों में हो जाएगा क्लियर’, पवन सिंह की पत्नी की राजनीति में होगी एंट्री, इस पार्टी का थाम सकती हैं दामन

Pawan Singh and Jyoti Singh

ज्योति सिंह जल्द ही राजनीति में कदम रखने जा रही हैं

Jyoti Singh: हाल ही में महाकुंभ के दौरान पवन सिंह की फोटो के साथ संगम में डुबकी लगाने के बाद सुर्खियों में आईं ज्योति सिंह को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. ज्योति सिंह जल्द ही राजनीति में कदम रखने जा रही हैं. इसका हिंट ज्योति ने खुद दिया है. बिहार के रोहतास में भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने कहा है कि आने वाले दो-चार दिनों के अंदर ही वह कोई न कोई राजनीतिक पार्टी जॉइन करने जा रही हैं.

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के इस बयान के बाद से बिहार की राजनीति में हलचल शुरू हो गई है. हर कोई अब ये जानना चाहता है कि ज्योति सिंह किस पार्टी को ज्वाइन करने वाली हैं. रोहतास में बयान देते हुए ज्योति सिंह ने कहा कि आने वाले समय में जिस किसी भी पार्टी से उन्हें मौका मिलेगा, वह चुनाव जरूर लड़ेंगी. वो किस सीट से चुनाव लड़ेंगी, इसकी घोषणा पार्टी ज्वाइन करने के बाद ही वह कर पाएंगी.

निजी कार्यक्रम में दिया बड़ा बयान

पवन सिंह के साथ तलाक को लेकर खबरों में आई ज्योति सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. पिछले साल लोक सभा चुनाव के दौरान जब पवन सिंह काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे तो उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया था. पवन सिंह के साथ-साथ ज्योति सिंह भी काफी एक्टिव दिखीं थी. लोकसभा चुनाव हरने के बाद पवन सिंह ने क्षेत्र को लगभग छोड़ दिया, लेकिन उनकी पत्नी ज्योति सिंह लगातार क्षेत्र में बनी हुई हैं. शायद ही कोई महीना हो, जब ज्योति सिंह क्षेत्र का भ्रमण नहीं कर रही हों.

हाल ही में ज्योति सिंह डेहरी ऑन सोन में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने गईं थीं. इस दौरान महिलाओं ने ज्योति का स्वागत किया. उन्हें सिंदूर लगाया और खोईछा भी दिया. ज्योति ने बताया कि वे एक समाज सेविका की तरह काम कर रही हैं तथा लोगों से संवाद स्थापित कर रही हैं. जो लोग उन्हें बुलाते हैं वह उनके घर जा रही हैं. लोगों से मिलजुल रही हैं. इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए पॉलिटिक्स में जाने के सवाल पर ज्योति सिंह ने कहा कि 2-4 दिन में सब क्लियर हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: ‘PoK मिलते ही कश्मीर मुद्दा होगा खत्म…’, लंदन में S Jaishankar का बड़ा बयान, बोले- 370 हटाना हमारा पहला

जन सुराज का थाम सकती हैं दामन

ऐसे में उनके इस बयान से कयासों का बाजार गर्म हो चूका है. हर तरफ चर्चा तेज है कि आखिरकार पवन सिंह की पत्नी किस पार्टी के साथ गठबंधन करने जा रही हैं. तो आपको बता दें कि ज्योति सिंह बिहार की नई पार्टी जनसुराज से जुड़ सकती हैं. लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद ज्योति सिंह को प्रशांत किशोर के गार्ड के साथ एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी. उस वक्त यह चर्चा उठी थी कि ज्योति सिंह प्रशांत किशोर से मीटिंग करने शेखपुरा हॉउस पहुंची थीं.

Exit mobile version