Vistaar NEWS

संसद में ‘The Sabarmati Report’ फिल्म की स्क्रीनिंग, पीएम मोदी ने भी देखी मूवी

the sabarmati report

पीएम नरेंद्र मोदी

The Sabarmati Report: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी. संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में फिल्म की स्क्रीनिंग की गई जहां पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री भी फिल्म देखने पहुंचे. इस दौरान फिल्म अभिनेता विक्रांत मैसी भी मौजूद थे. फिल्म देखने के बाद पीएम मोदी ने इस मूवी के कलाकारों से भी मुलाकात की.

पीएम मोदी के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखने वालों में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी शामिल थे. इसके अलावा, दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र भी फिल्म देखने पहुंचे थे.

कई राज्यों में हुई टैक्स फ्री

फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ गुजरात में गोधरा कांड पर केंद्रित है. इस फिल्म को दर्शकों और आलोचकों दोनों का ही खूब प्यार मिला है. पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस फिल्म की प्रशंसा की है. इसके अलावा, यूपी-एमपी और छत्तीसगढ़ समेत कई बीजेपी शासित राज्यों ने इस फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया है.

धीरज सरना द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट‘ 2002 की उस त्रासदी को बयां करती है, जिसके कारण गुजरात के कई हिस्सों में दंगे भड़क गए थे. यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में विक्रांत मैसी ने पत्रकार की भूमिका निभाई है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 24.1 करोड़ की कमाई की है और अभी भी इसकी कमाई का सिलसिला जारी है.

ये भी पढ़ें: MP News: CM मोहन यादव ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को किया टैक्स फ्री, जनता देखेगी गोधरा कांड का सच

फिल्म को लेकर मैसी को मिलती थी धमकियां

इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही विवाद शुरू हो गया था और विक्रांत मैसी ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें फिल्म में उनकी भागीदारी के लिए धमकियां मिल रही हैं. यह बताता है कि गोधरा कांड जैसे संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा करना आज भी आसान नहीं है. इस घटना से जुड़े मुद्दों को लेकर समाज में गहरा ध्रुवीकरण है और इसे पर्दे पर लाने का प्रयास कलाकारों और रचनाकारों के लिए चुनौतियां पैदा करता है.

Exit mobile version