Poonam Pandey: दिल्ली की मशहूर लवकुश रामलीला से पूनम पांडे बाहर हो गई हैं. हिंदूवादी संगठनों के विरोध के बाद पूनम पांडे से मंदोदरी का रोल छीन लिया गया है. लवकुश रामलीला कमेटी ने फैसला लेते हुए पूनम पांडे को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है. हालांकि इसके पहले रामलीला में मंदोदरी के रोल के लिए पूनम पांडे का नाम फाइनल हो गया था. लेकिन भारी विरोध के बाद अब मंदोदरी का किरदार कोई और निभाएगा.
पूनम ने कहा था- नवरात्रि के लिए 9 दिन व्रत रहूंगी
लवकुश रामलीला से बाहर होने के एक दिन पहले ही पूनम पांडे ने एक वीडियो जारी किया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि वो रामलीला में मंदोदरी का रोल निभाने के लिए काफी उत्साहित हैं. साथ ही उन्होंने बताया था, ‘मैं नवरात्रि के लिए पूरे 9 दिन व्रत रखूंगी. इससे मैं साफ तन और मन से इस खूबसूरत किरदार को निभा पाऊंगा. अब रामलीला में मिलते हैं.’
मंदोदरी के किरदार के लिए पूनम पांडे का नाम फाइनल होने के बाद से ही पिछले कुछ दिनों से काफी विरोध हो रहा था. इसके बाद लवकुश रामलीला कमेटी ने पूनम पांडे को रामलीला से बाहर कर दिया.
‘मंदोदरी नहीं सूर्पनखा का रोल देना चाहिए’
पूनम पांडे को मंदोदरी का रोल देने के बाद से ही हर तरफ काफी विरोध हो रहा था. कम्प्यूटर बाबा ने भी इसकी आलोचना की थी. कम्प्यूटर बाबा ने कहा था कि पूनम पांडे को मंदोदरी का नहीं बल्कि सूर्पनखा का रोल देना चाहिए. साथ ही उन्होंने लवकुश रामलीला कमेटी पर भी सवाल उठाया था. कम्प्यूटर बाबा ने कहा, ‘जो जैसा है, उसे वैसा ही चरित्र निभाना चाहिए. पूनम पांडे ब्राह्मण है और सूर्पनखा भी रावण की बहन और ब्राह्मण थी.’
इसके अलावा विश्वहिंदू परिषद ने भी लवकुश रामलीला से पूनम पांडे को मंदोदरी के रोल से हटाने की मांग की थी.
ये भी पढ़ें: Jolly LLB 3 Box Office: अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 3’ ने पहले दिन ही तोड़ डाले रिकॉर्ड, की इतने करोड़ की कमाई
