Poonam Pandey: 32 साल की एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे जिंदा हैं. एक दिन पहले, उनके इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया था पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से मौत हो गई, जिसके बाद फैन्स हैरान रह गए, किसी को यकीन नहीं हुआ कि कल तक फिट दिखने वाली पूनम पांडे अचानक कैसे मर सकती हैं. लेकिन 24 घंटे के अंदर ही पूनम पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया और फैन्स को बताया कि, ‘मैं जिंदा हूं’.
पूनम पांडे ने ऐसा क्यों किया?
सोशल मीडिया पर उनकी मौत के ऐलान के 24 घंटे के अंदर ही नया वीडियो सामने आया, जिसमें पूनम ने कह रही हैं कि वो जिंदा हैं और ऐसा उन्होंने सिर्फ सर्वाइकल कैंसर से अवेयरनेस के लिए किया है. उसके ठीक एक दिन बाद पूनम पांडे की मौत की खबर आई, जो शॉकिंग थी, लेकिन अब उनका ये कहना है कि ऐसा उन्होंने सिर्फ जागरूकता फैलाने के लिए किया है.
अब गुस्से में बदला लोगों के शोक का भाव
वहीं पूनम का वीडियो सामने आने के बाद लोगों के मन में उनके लिए शोक का जो भाव था, वो गुस्से में बदल गया.
She was always known for pulling off such stunts in extremely poor taste.
My sympathies to those who were giving some glowing tributes to her, asking people to be kind etc.
If anything, it is these influencers who should be kind to us, by not lying for marketing.
SHAMEFUL!
— Tamil Labs 2.0 (@labstamil) February 3, 2024
But she deserves a punishment.. FIR honi chahiye ..maine bhi ye news apne relatives ko share ki..ab mujhe chidhayenge.
— chandra prakash thakur (@cpthakur66) February 3, 2024
सोशल मीडिया पर लोग लगातार पोस्ट कर रहे हैं कि ये मजाक बहुत ही भद्दा था. एक फेमस चेहरा होने के नाते इस तरह का मजाक पूनम पांडे को नहीं करना चाहिए था. इसको लेकर लोगों के मन में अब उनके प्रति निगेटिव कमेंट्स मिल रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं.
Actress Poonam Pandey is alive, issues video on Instagram claiming ‘awareness’ for Cervical Cancer pic.twitter.com/ImopsEx0H1
— ANI (@ANI) February 3, 2024
बता दें कि एक दिन पहले पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट कर ये कहा गया था कि अब पूनम इस दुनिया में नहीं रहीं, उनकी सर्वाइकल कैंसर से मौत हो गई है.