Vistaar NEWS

प्रीति जिंटा का सपना रह गया अधूरा! इमोशनल पोस्ट कर कहा- अगले साल जरूर पूरा करेंगे

preity_zinta

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा

Preity Zinta: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 3 जून को IPL 2025 का फाइनल मैच हुआ. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच इस मुकाबले में दोनों टीम के सामने 18 साल में पहली बार ट्रॉफी जीतने का मौका था. PBKS 6 रन से यह मैच हार गई. इस हार के बाद PBKS टीम की सह-मालिक और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है. साथ ही उन्होंने अपनी टीम, सपोर्ट स्टाफ और प्रशंसकों का दिल से आभार व्यक्त किया और वादा किया कि अगले सीजन में उनकी टीम ट्रॉफी जीतने के लिए पूरी ताकत के साथ वापसी करेगी.

प्रीति जिंटा का सपना रह गया अधूरा!

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर टीम की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘जैसा हम चाहते थे वैसा अंत नहीं हुआ, लेकिन सफर बेहद शानदार रहा. ये एक रोमांचक, प्रेरणादायक और मनोरंजक सीजन था. मुझे गर्व है हमारी यंग टीम पर, हमारे शेरों ने पूरे टूर्नामेंट में जिस जज़्बे और हिम्मत के साथ खेला, वो काबिले तारीफ है.

‘सरपंच’ की सराहना

प्रीति जिंटा ने अपनी पोस्ट में टीम के कप्तान को ‘सरपंच’ कहकर उनकी नेतृत्व क्षमता की सराहना की और खास तौर पर उन अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का उल्लेख किया, जिन्होंने पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन किया. प्रीति ने इस सीजन की चुनौतियों का भी जिक्र किया, जैसे खिलाड़ियों की चोट, अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताएं, टूर्नामेंट में अचानक रुकावट, होम ग्राउंड का बदलना और स्टेडियम को खाली करवाना.

ये भी पढ़ें- IPL Final: छत्तीसगढ़ के इस खिलाड़ी ने RCB के हलक से खींच ही लिया था मैच, एक बॉल से पलट जाती बाजी

उन्होंने कहा- ‘हमने हर चुनौती का डटकर सामना किया और एक दशक बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप किया. फाइनल तक पहुंचना किसी जीत से कम नहीं.’

‘Sher Squad’ को धन्यवाद

अपनी पोस्ट के आखिरी में प्रीति ने PBKS के फैंस को ‘Sher Squad’ कहकर थैंक्यू कहा और लिखा- ‘जो कुछ भी हैं, जहां तक भी पहुंचे हैं, वो सब आपके प्यार और सपोर्ट की वजह से है. अगली बार हम काम पूरा करने लौटेंगे, क्योंकि इस बार काम अधूरा रह गया। तब तक सुरक्षित रहिए, प्यार भेजती हूं आप सभी को.’

Exit mobile version