Pushpa 2: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की पैन-इंडिया फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2: The Rule) ने अपने कलेक्शन से एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यह फिल्म रिलीज के 11वें दिन 100 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही है. जिससे इसका कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1,322 करोड़ रुपये हो गया. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क (Sacnilk) ने कहा है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ने रविवार को भारत में 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके साथ, पुष्पा 2 का भारत में सभी भाषाओं का कलेक्शन 900.5 करोड़ रुपये हो गया है.
बॉक्सऑफिस पर कायम है पुष्पा का रूल
पुष्पा 2 ने अपने पहले हफ्ते के अंत में 725.8 करोड़ रुपये की कमाई की थी. सुकुमार निर्देशित फिल्म पुष्पा 2 ने रिलीज के पहले दिन ₹282.91 करोड़, दूसरे दिन ₹134.63 करोड़, तीसरे दिन ₹159.27 करोड़, चौथे दिन ₹204.52 करोड़, पांचवें दिन ₹101.35 करोड़, छहवें दिन ₹80.74 करोड़ की कमाई की और 7वें दिन ₹69.03 करोड़ की कमाई की.
अपने दूसरे शनिवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 73.90 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई. पुष्पा 2 के हिंदी भाषा ने गति पकड़ी है. इसने रविवार (15 दिसंबर) को 55 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म के तेलुगु भाषा ने 16 करोड़ रुपये और तमिल ने 3 करोड़ रुपये कमाए. कन्नड़ भाषा ने 0.6 करोड़ रुपये कमाए, जबकि मलयालम ने 0.4 करोड़ रुपये कमाए.
यह भी पढ़ें: “मुख्यमंत्री बनने के बाद ऐसा रवैया क्यों?”, उमर अब्दुल्ला के EVM वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार
अभी भी ब्रेक हो रहे रिकॉर्ड
फिल्म के ऑफिसियल सोशल मीडिया हैंडल के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की फिल्म का दूसरे शनिवार तक वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1,292 करोड़ रुपये रहा. बॉक्स ऑफिस पर अपने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ पुष्पा 2 ने पहले ही RRR का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘पुष्पा 2 – द रूल’ ने 11 दिनों में वर्ल्डवाइड 1300 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है. इसी के साथ इसने एसएस राजामौली की RRR (1230 करोड़) और यश की KGF: Chapter 2 (1215 करोड़) की लाइफटाइम कमाई को पछाड़ दिया है.
यह अब वर्ल्डवाइड तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है. दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में अब बस ‘बाहुबली 2’ और ‘दंगल’ इससे आगे हैं. साल 2016 में आई फिल्म ‘दंगल’ ने 2070.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जबकि 2017 में आई फिल्म ‘बाहुबली 2: द कंक्लूजन’ ने 1788.06 करोड़ रुपये की कमाई की है.