Vistaar NEWS

थिएटर में चल रही थी Pushpa 2, वहीं पर शख्स की हो गई मौत, फिर भी नहीं रुकी मूवी, जमकर हुआ हंगामा

Pushpa 2

Pushpa 2 की स्क्रीनिंग के दौरान एक शख्स की मौत

Pushpa 2: पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद में मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी. जिसके बाद यह मामला थाने तक पहुंच गया था. स्क्रीनिंग के दौरान मौत का अब एक और मामला सामने आया है. यह मामला आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले से सामने आया है. आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के रायदुर्गम शहर के पैलेस सिनेमा थिएटर में ‘पुष्पा 2’ फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. ये घटना उस वक्त हुई जब सभी दर्शक फिल्म देख रहे थे.

इस घटना का पता लगने के बाद सभी दर्शक आग-बबूला हो गए. शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का पता लगने पर थिएटर में मौजूद लोगों में हलचल मच गई. इस बात की जानकारी मिलने के बाद भी जब थिएटर प्रबंधन ने फिल्म जारी रखा तो स्थानीय लोगों में गुस्सा फुट गया.

मंगलवाल, 10 दिसंबर की देर शाम इस घटना की जानकारी सामने आई है. मृतक की पहचान मध्यानप्पा के रूप में हुई है. जो उडेगोलम गांव के रहने वाले एक मजदूर थे. बताया जा रहा है कि वो फिल्म देखने के लिए थिएटर आए थे और शराब के नशे में थे. पुलिस के मुताबिक, उन्होंने फिल्म के दौरान और शराब पी ली, जिसके बाद उन्हें मृत पाया गया. ये घटना शाम 6 बजे के करीब हुई, जब वहां के कर्मियों ने उन्हें मृत अवस्था में पाया.

यह भी पढ़ें: अतुल सुभाष की मौत के बाद #MenToo ट्रेंड, सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा, बोले- भारत में पुरुष होना अब अपराध

मौत के बाद भी चलती रही फिल्म

इस घटना को लेकर उप पुलिस अधीक्षक रवि बाबू ने बताया कि अभी ये साफ नहीं हो सका है कि मध्यानप्पा की मौत कब हुई है. जब परिजन घटना की जानकारी पाकर थिएटर पहुंचे तो शख्स की मौत हो चुकी थी. मृतक का शव वहां पड़ा हुआ था और फिल्म बिना किसी रुकावट के चल रही थी.

इस घटना को देखकर परिवारवालों का भी गुस्सा देखने को मिला और वो थिएटर कर्मचारियों से भिड़ गए. इसके बाद पुलिस को बीच में आना पड़ा. फिर स्क्रीनिंग को तुरंत रोका गया.

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने थिएटर प्रबंधन की आलोचना भी की. जो फिल्म को रोकने के बजाय उसकी स्क्रीनिंग जारी रखे हुए थे.

Exit mobile version