Raj Kapoor: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर राज कपूर (Raj Kapoor), जो फिल्म इंडस्ट्री में केवल एक नाम नहीं बल्कि बॉलीवुड (Bollywood) की एक दुनिया है. जिसने अपने पीछे कई कहानियों की एक लंबी विरासत छोड़ी है. राज कपूर का नाम आज भी समृद्ध है. इनके परिवार के बच्चे आज भी फिल्मी सितारे बने हुए हैं. राज कपूर के मरने के बाद भी वह बॉलीवुड का एक अहम हिस्सा हैं. यह एक ऐसा नाम है जिसके लिए खुद देश के तत्कालीन राष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल तोड़ दिया था.
14 दिसंबर को बॉलीवुड के शो-मैन राज कपूर की 100वीं जयंती (100th Birth Anniversary) मनाई जा रही है. 3 दिनों के तक चलने वाले अवसर पर राज कपूर के परिवार के सभी सितारे मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मिलने दिल्ली पहुंचे थे. राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान 40 शहरों और 135 सिनेमाघरों में राज कपूर की फिल्में दिखाई जाएंगी. कपूर परिवार ने पीएम मोदी को इस आयोजन के लिए न्योता दिया है.
राज कपूर के लिए क्यों टुटा प्रोटोकॉल
तारीख थी 2 मई, 1988, दिल्ली के सिरी फोर्ट सभागार में 19वां दादा साहेब फाल्के सम्मान समारोह का आयोजन चल रहा था. सामने मंच पर भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति आर. वेंकटरमण थे. यहां हिंदी सिनेमा के शो-मैन कहे जाने वाले राज कपूर को सम्मान देना जाना था. उस वक्त राज कपूर की तबियत काफी खराब चल रही थी. वह अस्थमा के मरीज थे और उन्हें बार-बार अस्थमा अटैक आ रहे थे.
तबियत ज्यादा खराब होने के बाद भी राज कपूर सम्मान समारोह में पहुंचे थे. प्रोटोकाल के अनुसार सभागार में तैनात सिक्योरिटी ने उनका ऑक्सीजन सिलेंडर बाहर रखवा दिया. इसके बाद जब समारोह में सम्मान के लिए राज कपूर के नाम की घोषणा हुई तो राज कपूर उठ कर राष्ट्रपति के पास नहीं जा सके. नियम था कि उन्हें अपनी कुर्सी से उठकर राष्ट्रपति के सामने जाना था, लेकिन वो उठ नहीं पाए.
राज कपूर की स्थित देख खुद राष्ट्रपति आर. वेंकटरमण ने अपना प्रोटोकाल तोड़ दिया. वह खुद दादा साहेब फाल्के सम्मान लेकर राज कपूर की कुर्सी तक पहुंच गए. उन्हें राज कपूर को अवॉर्ड दिया. इसी दौरान राज कपूर को अस्थमा का एक अटैक आया. उसी ऑडिटोरियम से राष्ट्रपति की एम्बुलेंस में ही उन्हें AIIMS ले जाया गया.
3 बार मिला दादा साहब फाल्के अवॉर्ड
11 फिल्मफेयर और 3 दादा साहब फाल्के अवॉर्ड सहित 17 से अधिक प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने वाले राज कपूर ने 70 से अधिक फिल्मों में काम किया है. राज कपूर अपने समय के सबसे बड़े सुपरस्टार रहे हैं. उन्होंने अपना पूरा जीवन फिल्म कला को समर्पित कर दिया. राज कपूर 1988 में इस दुनिया को छोड़कर चले गए थे. राज कपूर के बाद उनके सभी बेटे फिल्मों में हीरो बने और स्टारडम का दौर तीसरी पीढ़ी तक जारी रहा. आज भी राज कपूर के पोते-पोती रणबीर कपूर, करीना कपूर, करिश्मा कपूर जैसे सितारे मौजूद हैं.