Vistaar NEWS

राजकुमार राव-पत्रलेखा ने शेयर की बेटी की पहली तस्वीर, किया नाम का खुलासा

Rajkummar Rao-Patralekha

राजकुमार राव और पत्रलेखा ने बताया अपनी बेटी का नाम

Rajkummar Rao-Patralekha Daughter Name: राजकुमार राव और पत्रलेखा अब पेरेंटहुड का आनंद ले रहे हैं. 15 नवंबर 2025 को उन्होंने अपनी बेटी का स्वागत किया और हाल ही में अपनी बेटी की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. इस खास मौके पर उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी अनाउंस किया. तस्वीर में राजकुमार राव और पत्रलेखा अपनी बेटी का हाथ थामे हुए नजर आ रहे हैं, जो उनके जीवन के इस नए और खूबसूरत अध्याय का प्रतीक है.

क्या है राजकुमार और पत्रलेखा की बेटी का नाम?

राजकुमार राव और पत्रलेखा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “हाथ जोड़कर और दिल से हम अपने सबसे बड़े आशीर्वाद से आप सभी को मिलवा रहे हैं. ‘पार्वती पॉल राव’.”

राजकुमार राव और पत्रलेखा की पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स खूब प्यार बरसा रहे हैं. तारा सुतारिया ने हार्ट इमोजी भेजा जबकि दीया मिर्जा ने लिखा, “पार्वती से मिलने का इंतजार कर रही हूं. इसके अलावा, सोनम कपूर, आयुष्मान खुराना, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा और भूमि पेडनेकर ने भी अपनी खुशी और प्यार जाहिर किया.

पार्वती नाम का मतलब क्या है?

कब हुई थी पत्रलेखा और राजकुमार राव की शादी?

बता दें कि पत्रलेखा और राजकुमार राव ने 15 नवंबर 2021 को चंडीगढ़ में शादी की थी, जो खूब चर्चा में रही थी. अब उनकी शादीशुदा जिंदगी बेहद खुशहाल है और उन्होंने अपनी चौथी शादी की सालगिरह पर अपनी बेटी का स्वागत किया. अब दोनों अपनी बेटी की परवरिश पर पूरा ध्यान दे रहे हैं और बेहद खुश भी नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- तीसरी बार शादी करने जा रहे हैं पवन सिंह? जानिए अटकलों पर पावर स्टार ने क्या कहा

किस फिल्म में नजर आएंगे राजकुमार राव?

Exit mobile version