Vistaar NEWS

सलमान खान की शादी के लिए Rakhi Sawant ने ढूंढी दुल्हन! पाकिस्तान की इस खूबसूरत एक्ट्रेस को बताया भाभी

Rakhi Sawant

राखी ने सलमान खान के लिए दुल्हन ढूंढ लिया

Rakhi Sawant: बॉलीवुड इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन एक्ट्रेस राखी सावंत आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. राखी ने हाल ही में एक ऐसा स्टेटमेंट दिया जिसके बाद वो फिर से सुर्ख़ियों में आ गईं है. राखी के स्टेटमेंट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में राखी ने बताया है कि उन्होंने सलमान खान के लिए दुल्हन ढूंढ लिया है. सलमान के लिए जो राखी ने दुल्हन ढूंढी है वो पाकिस्तान की है.

पाकिस्तान की एक्ट्रेस को राखी ने कहा भाभी

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में राखी सावंत ने कहा- ‘सलमान भाई, मैंने तो भाभी चुन ली है. सलमान मेरे भाई. और मेरी भाभी पाकिस्तान से. मैं चाहती हूं कि हानिया आएं और बॉलीवुड में सलमान खान के साथ काम करें.’ राखी वीडियो में आगे कहती है, ‘हानिया मेरी स्वीटहार्ट बहन है. मैंने इंटरव्यू में कहा है कि हानिया बॉलीवुड में आएं और सलमान खान के साथ काम करें. अब वो दिन दूर नहीं हानिया जब तुम सलमान के साथ हीरोइन बनकर आओगी.’

राखी ने आगे कहा- ‘मैं सलमान भाई से तुम्हारे बारे में बात करूंगी. मैं चाहती हूं कि हानिया फिल्म में लीड रोल करें. बजरंगी भाईजान की तरह एक खूबसूरत लव स्टोरी बने. सलमान मेरे भाई और भाभी हानिया पाकिस्तान से. इसके बाद एक्ट्रेस ने हंसते हुए कहा, मैं फिल्म में भाभी बनने के लिए बात कर रही हूं. हालांकि, रियल लाइफ में भी ऐसा होता है, तो मुझे कोई समस्या नहीं है.’

अपने बयान पर ट्रोल हो रही राखी

बता दें कि बी-टाउन में सबसे ज्यादा चर्चित बेचलर सलमान खान हैं. बॉलीवुड में शादी की बात हो तो सबसे पहले सलमान की शादी की बात होती है. और उनके फैंस उन्हें जल्द से जल्द शादी रचाते हुए देखना चाहते हैं. अब इसी बीच राखी सावंत ने बॉलीवुड के भाईजान के लिए दुल्हन ढूंढ ली हैं, जो पाकिस्तान से ताल्लुक हैं.

यह भी पढ़ें: संभल मस्जिद के स्ट्रक्चर में हुआ बदलाव, ASI रिपोर्ट के आधार पर हाई कोर्ट ने दिया दोबारा सर्वे का आदेश

अब राखी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स को राखी सावंत का प्रस्ताव बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है. ज्यादातर लोगों ने उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, राखी से बस बकवास करवा लो. दूसरे यूजर ने लिखा, बजरंगी भाईजान 2 में हानिया मुन्नी का रोल कर सकती हैं, क्योंकि वह सलमान के लिए उनकी बेटी की उम्र की है. इसके अलावा, एक मीडिया यूजर ने लिखा, सुधर जाओ मैमडम.

Exit mobile version