Vistaar NEWS

Game Changer: Ram Charan की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काटा बवाल, पुष्पा 2 पर भारी पड़ी ‘गेम चेंजर’ की कमाई

Game Changer

'गेम चेंजर' को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, जिसका असर 'पुष्पा 2' के कलेक्शन पर पड़ा है

Game Changer: साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) की मच अवेटेड फिल्म ‘गेम चेंजर’ (Game Changer) शुक्रवार को रिलीज हो गई. फिल्म रिलीज के साथ ही बवाल काट रही है. शंकर निर्देशित और राम चरण स्टारर ‘गेम चेंजर’ साल 2025 की पहली पैन इंडिया फिल्म है. फिल्म रिलीज के साथ ही दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला रहा है. इसी पॉजिटिव इसी रिस्पॉन्स के साथ ‘गेम चेंजर’ की बॉक्स ऑफिस (Box-Office) पर शानदार शुरुआत हुई है.

‘गेम चेंजर’ ने ओपनिंग डे कलेक्शन

‘गेम चेंजर’ को फैंस का रिस्पॉन्स कितना अच्छा मिला है ये आप इससे समझ सकते हैं कि फिल्म का असर ‘पुष्पा 2’ के कलेक्शन पर पड़ा है. एक महीने से ज्यादा समय से अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही थी. लेकिन राम चरण के आने से इसके कलेक्शन में कमी आई है.

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ ने रिलीज के पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 51.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसमें फिल्म ने तेलुगु भाषा में सबसे ज्यादा 42 करोड़ की कमाई की है. वहीं, तमिल वर्जन में फिल्म का कलेक्शन 2.1 करोड़ रुपये रहा. हिंदी भाषा में ‘गेम चेंजर’ ने 7 करोड़ का कारोबार किया है. कन्नड़ में फिल्म ने 0.1 करोड़ की कमाई की है. जबकि मलयालम में ‘गेम चेंजर’ का कलेक्शन 0.05 करोड़ रहा.

एक्टर के काम की तारीफ

साल 2025 में राम चरण ने गेम चेंजर से सिनेमाघरों में दस्तक दी है. इस फिल्म ने आते ही पुष्पा 2 का सिंहासन हिला गया है. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. ‘गेम चेंजर’ में राम चरण की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. वहीं कियारा आडवाणी की परफॉर्मेंस की भी सराहना की जा रही है. इसी के साथ ‘गेम चेंजर’ ने सिनेमाघरों में बंपर ओपनिंग की है.

यह भी पढ़ें: Today Weather Update: MP में आज बारिश और ओले का अलर्ट, दिल्ली में छाया घना कोहरा, पढ़ें आज का मौसम समाचार

पुष्पा का हिला सिंघासन

पिछले 37 दिनों से अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों पर राज कर रही है. लेकिन अब राम चरण की एंट्री से इसके सिंघासन को झटका लगा है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2’ ने 37वें दिन 1.15 करोड़ का कारोबार किया है. जिसके बाद फिल्म का कलेक्शन भारत में 1212.15 करोड़ हो गया है. जबकि ‘पुष्पा 2’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1840 करोड़ तक पहुंच गया है.

Exit mobile version