Ranveer Allahabadia: इंडियाज गॉट लेंटेट कंट्रोवर्सी (India’s Got Lalent Controversy) के बाद रणवीर अलाहबादिया (Ranveer Allahabadia) पहली बार लोगों के सामने आए है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर ‘आस्क मी एनीथिंग सेशन’ रखा. इसमें उन्होंने अपने फैंस के सवालों का जवाब दिया. लेटेंटे विवाद के बाद यह पहली बार है जब रणवीर ने सार्वजनिक तौर पर बहुत सारी बातें की.
विवाद में क्या खोया-पाया?
इंस्टाग्राम पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन में उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए. एक फैन ने रणवीर से पूछा कि इस विवाद ने उन्हें कैसे प्रभावित किया? इसका जवाब देते हुए उन्होंने लिखा- ‘खोया- स्वास्थ्य, पैसा, अवसर, प्रतिष्ठा, मानसिक स्वास्थ्य, शांति, माता-पिता की संतुष्टि और भी बहुत कुछ, लेकिन पाया- परिवर्तन, आध्यात्मिक विकास, दृढ़ता. धीरे-धीरे वह सब वापस पाने की दिशा में काम करूंगा जो खो गया है. काम को बोलने दो.’ यह पहली बार था जब रणवीर ने खुल कर अपने विवाद पर बात की.
समय रैना से अपने रिश्तों पर बोले अलाहबादिया
एक फैन ने उनसे समय रैना के कमबैक को लेकर पूछा तो उन्होंने लिखा- ‘समय जल्द ही वापसी करेगा.’ हम सभी इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद काफी करीब आ गए हैं. हम सभी एक-दूसरे के अच्छे वक्त में साथ खड़े रहे हैं और बुरे वक्त में भी हमने एक-दूसरे का साथ दिया है. मेरा भाई पहले से ही मीडिया लीजेंड है. भगवान हम सभी को देख रहा है. मैं आशीष और द रेबेल किड से भी कहना चाहूंगा कि मैं आप दोनों से बहुत प्यार करता हूं. पिक्चर अभी बाकी है…’
रिबेल कीड ने छोड़ा घर
हाल ही में लेंटेट कंट्रोवर्सी के बाद अपूर्वा मखीजा ने माफी मांगी थी और उन्होंने अपना सारा पिछला कंटेंट भी डिलीट कर दिया था. इसके बाद उन्होंने वापस इंस्टाग्राम पर कमबैक किया है. अपूर्वा ने इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह अपने मुंबई अपार्टमेंट से जा रहीं हैं. उन्होंने एक घर की तस्वीर शेयर की है, जिसमें मंद रोशनी, कार्डबोर्ड बॉक्स और सफाई का सामान है. उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में लिखा- ‘एक युग का अंत.’
यह भी पढ़ें: ‘नीयत खराब नहीं, सास का दर्द बर्दाश्त नहीं हुआ…’, भागने वाले दामाद ने पुलिस के सामने बताई सच्चाई
क्या थी लेंटेट कंट्रोवर्सी?
बता दें कि समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर उभरते कॉमेडियन भाग लेते थे और अपनी प्रतिभा दिखाते थे. शो पर गाली-गलौच पर कोई रोक-टोक नहीं थी, जिस कारण कई बार जज और कंटेस्टेंट हदें पार कर जाते थे. जिस शो पर रणवीर अलाहबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा आए थे, माता पिता को लेकर अश्लील टिप्पणी की गई थी. जिसके बाद शो पर लोगों का गुस्सा फुट पड़ा था. विवाद बढ़ा तो इस एपिसोड को डिलीट तो किया गया ही, साथ-साथ इंडियाज गॉट लेटेंट बंद हो गया और समय रैना को अपने चैनल से सारे वीडियोज भी हटाने पड़े थे.
