Vistaar NEWS

बुरे फंसे बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह! इस मामले में दर्ज हुई FIR

FIR Against Ranveer Singh

रणवीर सिंह के खिलाफ दर्ज हुई FIR

FIR Against Ranveer Singh: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह, जो धुरंधर मूवी को लेकर सुर्खियों पर हैं. उनके खिलाफ बुधवार को बेंगलुरु में FIR दर्ज हो गई है. रणवीर सिंह पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है. शिकायतकर्ता ने बताया कि रणवीर सिंह ने पब्लिक प्लेटफॉर्म पर मजाक करते हुए अजीब एक्सप्रेशन दिए और उसे कांतारा फिल्म में दिखाई गई दैव परंपरा जैसा बताया. जिसकी वजह से समाज के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. रणवीर सिंह पर जिस मामले को लेकर आरोप लगा है, वह गोवा का है.

शिकायतकर्ता ने क्या कहा?

शिकायतकर्ता प्रशांत मेथिल (46) ने एक्टर रणवीर सिंह पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है. शिकायत में बताया कि देवता को भूत कहना काफी निंदनीय है, यह धार्मिक आस्थाओं के खिलाफ है. रणवीर सिंह ने खुले मंच से ऐसी टिप्पणी की, जिसके बाद भक्तों में काफी नाराजगी और दुख है. शिकायतकर्ता ने कहा कि रणवीर सिंह ने यह कृत्य जानबूझकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर किया है, जबकि उन्हें पता था कि इससे लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं और सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है. उन्होंने चावुंडी दैव को ‘महिला भूत’ कहा है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह एफआईआर बुधवार को दर्ज की गई, जिसमें अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट (ACJM) अदालत ने बेंगलुरु के वकील प्रशांत मेथल की शिकायत पर पुलिस को जांच का आदेश दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196, 299 और 302 के तहत FIR दर्ज की है. जिसमें रणवीर सिंह पर कर्नाटक की धार्मिक परंपरा ‘भूत कोला’ का मजाक उड़ाने का आरोप है.

ये भी पढ़ेंः अजित पवार के प्लेन क्रैश की क्या थी वजह? ब्लैक बॉक्स खोलेगा राज, जांच एजेंसियों ने किया बरामद

न्यूयॉर्क में हैं रणवीर सिंह

बता दें, जिस कार्यक्रम में रणवीर सिंह पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है. वह कार्यक्रम 28 जनवरी 2026 को गोवा में आयोजित किया गया था. FIR दर्ज होने के बाद अभी तक रणवीर सिंह की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. रणवीर सिंह अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क गए हुए हैं.

Exit mobile version