Ranveer Singh on Indian Army: मंगलवार, 6 मई की रात भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया. इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान और PoK के कई आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें छोड़ी. इंडियन आर्मी के इस शौर्य का पूरे देश में वाह-वाही हो रही है. बॉलीवुड इंडस्ट्री भी भारतीय सेना की वाह-वाही कर रहा है.
गुरुवार रात पाकिस्तान के हमलों पर भर्ती सेना ने जो पलटवार किया उसपर भी बॉलीवुड के स्टार्स भारतीय सेना का मनोबल बढ़ने के लिए पोस्ट लिख रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह का भारतीय सेना के नाम लिखा पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
रणवीर का पोस्ट वायरल
रणवीर सिंह ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट लिखा है. उन्होंने पोस्ट में लिखा- ‘राह चलते को हम छेड़ते नहीं, लेकिन अगर कोई छेड़े, तो फिर हम उसे छोड़ते नहीं.’ रणवीर ने इसी पोस्ट में आगे लिखा- हमारे सशस्त्र बलों के साहस और हमारे पीएम मोदी की निर्णायक क्षमता को सलाम.’
रणवीर सिंह के फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स को यह पोस्ट काफी पसंद आ रहा है. लोग इसका स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. रणवीर के अलावा बॉलीवुड के कई स्टार्स ने भारतीय सेना को सैलूट किया है. सभी शांति की कामना करने के साथ-साथ भारतीय सेना के गौरव को सलाम कर रहे हैं.
श्रद्धा कपूर का पोस्ट
शक्ति कपूर की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी सोशल मीडिया पर भारतीय सेना के लिए पोस्ट लिखा है. श्रद्धा ने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर सैनिक की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘रक्षकों पर गर्व है.’
देवोलीना भट्टाचार्जी का पोस्ट
देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. पाकिस्तान के हमले पर रिएक्शन देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- ‘जय महाकाल, जय कामाख्या… अधर्मियों का विनाश हो.’ एक अन्य पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा- ‘जुग जुग जिए आप मोदी जी. भगवान आपको हमें खुश रखे. इतिहास बदलने का समय आ गया है. भारत का सच्चा और निस्वार्थ बेटा, नरेंद्र मोदी और इंडियन आर्मी, भारत सदैव आपका कर्जदार रहेगा, धन्यवाद. भारत माता की जय, जय हिंद की सेना.’
यह भी पढ़ें: IND-PAK Tension: हर तरफ से पाकिस्तान पर भारी पड़ रहा भारत, गोला-बारूद के बाद अब पाक को सता रहा ‘जल सैलाब’ का खतरा
मानुषी छिल्लर का पोस्ट
मानुषी छिल्लर ने पोस्ट करते हुए लिखा- ‘रक्षा मंत्रालय में तीन दशक बिताने वाले एक डॉक्टर की बेटी और एक सेना अधिकारी की भतीजी होने के नाते, मैं देश की सेवा के लिए हमारे सशस्त्र बलों द्वारा दिए गए बलिदान के प्रति अत्यधिक सम्मान और प्रशंसा करती हूं. हमेशा हमारी रक्षा करने के लिए धन्यवाद.’
