Rashami Desai on Urvashi: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रतौला (Urvashi Rautela) हाल ही में अपने एक बयान के कारण काफी चर्चा में हैं. उर्वशी ने पिछले दिनों अपने एक इंटरव्यू में उनका एक मंदिर होने का दावा किया था. उन्होंने कहा था कि बद्रीनाथ के पास उनका एक मंदिर है. जिसका नाम उर्वशी मंदिर है. वहां लोग उनकी पूजा करते हैं. एक्ट्रेस के इस बयान पर विवाद छिड़ गया है. इस बयान पर उर्वशी को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. अब इसी बीच ‘बिग बॉस 13’ फेम और टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने भी उर्वशी के बयान पर अपना गुस्सा दिखाया है.
‘धर्म के साथ खिलवाड़ बंद करो’- रश्मि देसाई
रश्मि देसाई ‘बिग बॉस 13’ में भी अपनी बात बड़ी ही बेबाकी से रखती थीं. उसी लहजे में उन्होंने उर्वशी के उनके विवादित बयान पर फटकार लगाई है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि क्या वाकई इनके नाम का कोई मंदिर है? इसके आगे उन्होंने एक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘ये बहुत ही दुख की बात है कि लोग इस तरह की फालतू बकवास के खिलाफ एक्शन भी नहीं लेते हैं. भारत में हिंदुइज्म अब जोक बन चुका है. वैसे, उन्होंने अपने आंसर को रिपीट करते हुए पॉलिटिकली करेक्ट होने की कोशिश की. वह इंडिया को रिप्रेजेंट कर रही हैं और फिर उसके बाद इस तरह की फालतू बातें कर रही हैं. ये बेहद दुखद है, धर्म के नाम पर मत खेलो.’
अब बयान से पलटी उर्वशी
अपने विवादित बयान देने के बाद उर्वशी अब इससे पलट गईं हैं. उर्वशी की टीम की तरफ से एक ऑफिसियल स्टेटमेंट जारी किया गया है. जिसमें कहा गया कि उर्वशी ने यह नहीं कहा था कि उनका मंदिर है, बल्कि उनका कहना था कि उत्तराखंड में उनके नाम का मंदिर है. टीम ने लोगों को दोष देते हुए कहा कि आप लोग सुनते भी नहीं और गलत कमेंट करने लगते हैं. पहले आप लोग वीडियो को सुनिए इसके बाद ही कुछ बोलिए. इसके आगे उन्होंने कहा कि आप लोगों ने उर्वशी का नाम सुन लिया और मंदिर का नाम सुन लिया, तो आप लोगों को लगा कि उर्वशी का मंदिर है. टीम ने यह भी कहा है कि किसी के प्रति ऐसे अपमानजनक शब्द बोलने से पहले यह सोच लेना चाहिए कि सभी को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अधिकार है.
यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: ये कैसा कलयुग! मुर्दों को भी नहीं छोड़ा, वार्ड बॉय ने चुरा ली सोने की बालियां, CCTV में हरकत हुई कैद
जानिए क्या था मामला…
हाल ही में एक्ट्रेस उर्वशी ने सिद्धार्थ कानन को इंटरव्यू दिया था, जहां उन्होंने इस तरह का विवादित बयान दिया कि जिससे सोशल मीडिया में खलबली मच गई. उन्होंने कहा था- ‘उत्तराखंड में पहले से ही मेरे नाम का एक मंदिर है, जब आप बद्रीनाथ मंदिर जाएंगे तो उसके ठिक बगल में मेरे नाम का मंदिर है.’ इसके बाद सिद्धार्थ ने उनसे पूछा था कि लोग अपनी इच्छा पूरी करने के लिए आपके पास आशीर्वाद लेने आते होंगे तो इस बात पर उर्वशी ने हां में सिर हिला दिया. इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने बोला कि अब वह साउथ में भी काम कर रहीं हैं तो उनकी इच्छा है कि साउथ में भी इसी तरह का कुछ हो.
