Vistaar NEWS

Ind Vs Pak: ‘ब्लैक बैंड पहनकर खेले भारतीय टीम’, भारत–पाक मुकाबले को लेकर रवीना टंडन का बयान हो रहा वायरल

Raveena Tandon (file photo)

रवीना टंडन (फाइल फोटो)

India Vs Pakistan Match: एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेला जा रहा है. इस मैच को लेकर देशभर में अलग-अलग प्रतिक्रिया देखी जा रही है. कुछ लोग पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से हो रहे मैच का विरोध भी कर रहे हैं. हालांकि मैच में सभी चाहते यही हैं कि भारत पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दे और टीम इंडिया को पूरी तरह समर्थन दे रहे हैं. वहीं इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने टीम इंडिया से एक खास अपील की है.

‘टीम इंडिया काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे’

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन का सोशल मीडिया एक्स पर किया एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. उन्होंंने भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे टी-20 मैच को लेकर टीम इंडिया से अपील की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ठीक है मैच तो शुरू हो चुका है. हमारी टीम काली पट्टी बांधकर मैच खेलेगी और जीत दर्ज करेगी.’

वहीं रवीना टंडन के ट्वीट पर बड़ी संख्या में लोगों ने रवीना टंडन की बात का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया को ऐसा ही करना चाहिए. हालांकि मैच शुरू होने के बाद भारतीय क्रिकेटर काली पट्टी बांधे मैदान पर नजर नहीं आए.

नाना पाटेकर बोले- हमारे लोगों का खून बहाया, तो उनके साथ क्यों खेलें?

रवीना टंडन के अलावा बॉलीवुड के कुछ और लोगों ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी है. सुनील शेट्टी ने कहा, ‘क्रिकेट एक अंतरराष्ट्रीय खेल है. इसमें क्रिकेटर का कोई दोष नहीं है. भारत को ये फैसला लेना होता है. ये आपके ऊपर है अगर आप मैच नहीं देखना चाहते हैं तो ना देखें.’

वहीं अन्य बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर ने मामले पर बोलेत हुए कहा, ‘मुझे इस मामले पर नहीं बोलना चाहिए. लेकिन अगर आप मेरी निजी राय पूछेंगे तो भारत को पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए. उन्होंने हमारे लोगों का खून बहाया है तो हम उनके साथ क्यों खेलें.’

ये भी पढ़ें: ‘भारत-पाक मैच का बहिष्कार करें’, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने कहा- BCCI 26 परिवारों के लिए भावुक नहीं

Exit mobile version