Vistaar NEWS

धनश्री का युजवेंद्र पर एक्‍स्‍ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप, कहा- दो महीने में ही रंगे हाथों…’

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma extramarital affair controversy

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा

Yuzvendra-Dhanashree Divorce: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद कोरियोग्राफर और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा खूब चर्चा में बनी हुई हैं. दोनों के तलाक को लेकर फैंस के मन में भी कई सवाल बने हुए थे. धनश्री इन दिनों रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस को शो में कई बार युजवेंद्र से अपने तलाक से जुड़ी बातें करते हुए देखा जा चुका है. वहीं धनश्री ने फिर एक बार क्रिकेटर से अलग होने की वजह बताई है.

शादी के 4 साल में ही हुआ तलाक

धनश्री और युजवेंद्र ने दिसंबर 2020 में शादी की थी. शादी के करीब साढ़े 4 साल बाद मार्च 2025 में धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने ऑफिशियली तलाक लेकर अपने रास्ते अलग कर लिए थे. धनश्री ने युजवेंद्र से तलाक की वजह उनका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बताया था. उन्होंने अपने तलाक को लेकर ‘राइज एंड फॉल’ शो में फिर एक बार युजवेंद्र पर आरोप लगाया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

चहल पर लगाया एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप

‘राइज एंड फॉल’ शो में धनश्री कुब्रा सैत से बातचीत करते हुई दिखाई दे रखी हैं. दोनो लोग डाइनिंग टेबल पर नाश्‍ता कर रहें हैं. इसी दौरान कुब्रा उनसे तलाक को लेकर सवाल पूछती हैं. आपको अपने रिश्ते में कब एहसास हुआ कि भाई अब ये नहीं चल सकता और ऐसा लगा कि ये गलती हो गई है अभी? इस पर धनश्री ने जवाब दिया, ‘पहले साल में ही’. धनश्री आगे बोलती हैं, ‘दूसरे महीने में ही उसे रंगे हाथों पकड़ लिया था’.

ये भी पढ़ें: चहल से 60 करोड़ की एलिमनी मांगने वाली रिपोर्ट्स पर खूब हुईं थीं ट्रोल, अब धनश्री वर्मा ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्‍या कहा

एलिमनी पर भी बोलीं थी धनश्री

इससे पहले धनश्री ने शो में चहल से तलाक के बाद 60 करोड़ की एलिमनी को लेकर बात की थी. आदित्य नारायण के सवाल पर धनश्री ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने किसी भी तरह की एलिमनी नहीं ली थी. उन पर एलिमनी लेने को लेकर झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं.

Exit mobile version